इंदौर एयरपोर्ट होगा इंटरनेशनल! राममोहन नायडू से मिले सांसद लालवानी

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर जल्द ही एक नया कीर्तिमान रचने जा रहा है। बता दे कि इंदौर एयरपोर्ट पर अब जल्द ही नया टर्मिनल बनाया जायेगा। इसके साथ ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल करने के हिसाब से इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा दिलाने की कवायद भी शुरू की जा चुकी है।

दरअसल, इंदौर एयरपोर्ट से प्रदेश की सबसे ज्यादा उड़ाने जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए इंदौर के सांसद शंकर लालवानी द्वारा एक विशेष पहल की जा रही है। बता दे कि एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा दिलवाने के लिए लालवानी ने सिविल एविएशन मिनिस्टर किंजरापु राममोहन नायडू से मुलाकात की है।

बता दे कि इंदौर से दुबई के लिए यहां फिलहाल इंटरनेशनल कनेक्टिविटी है, लेकिन अब इसे आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है। बता दे कि इससे पहले पिछले मंत्रिमंडल में इंदौर सांसद शंकर लालवानी द्वारा यही मांग तत्कालीन केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समक्ष रखी गई थी, जिसे प्रक्रिया में लिया गया था।

नगरी उड्डयन मंत्री ने दिया सांसद लालवानी को आश्वासन

सांसद शंकर लालवानी की सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन देते हुए मंत्री राममोहन नायडू ने कहा कि, इंदौर एयरपोर्ट के विकास के इन सभी कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही उन्होंने इंदौर के लिए सभी मांगों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने का वचन भी दिया।