जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन के इंदौर अहिल्या रीजन ने ली शपथ, उड़ान ग्रुप ने नारी सशक्तिकरण पर दी नाट्य प्रस्तुति

Suruchi
Published on:

इंदौर : जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन के अंतर्गत इंदौर अहिल्या रीजन का शपथ विधि समारोह भंडारी फार्म पर संपन्न हुआ । रीजन के अंतर्गत इंदौर संभाग के 25 सोशल ग्रुपों एवम तीन हजार से अधिक दंपति रीजन के अंतर्गत जुड़े हुए हे । उक्त जानकारी देते हुए रीजन के सचिव सचिन आंचलिया ने बताया की JSGIF के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अजित लालवानी , एवं उपाध्यक्ष अतुल झामड द्वारा नवनियुक्त रीजन चेयरमैन राजेन्द्र जैन और सचिव सचिन आंचलिया , इलेक्ट वन नीलेश वेद, उपाध्यक्ष योगेश अजमेरा, दिव्यदित्य कोठारी, जय भंडारी, कोषाध्यक्ष नीलेश बडेरा को शपथ दिलाई गई।

साथ ही सहसचिव के पद पर कविता संचेती , अनूप कटारिया , सतीश पावेचा , नीतू जैन एवम पी आर ओ ग्रीटिंग पूजा मेहता , पी आर ओ एडमिन अखिलेश जैन , सांस्कृतिक कमेटी के अरविंद कोठारी को शपथ दिलाई गई प्रारंभ में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया ।  मंगलाचरण स्काय ग्रुप सदस्यो द्वारा किया गया ।

एलिट ग्रुप के बच्चो द्वारा सोशल मीडिया पर आधारित प्रस्तुति दी गई । लीजेंड ग्रुप सदस्यो द्वारा गुंजन सक्सेना की शोर्य गाथा , सिटी ग्रुप द्वारा भगवान महावीर स्वामी से महावीर हनुमान पर आधारित नाट्य प्रस्तुति दी गई । उड़ान ग्रुप द्वारा नारी सशक्तिकरण एवं यूनिक ग्रुप द्वारा पारिवारिक मूल्यों पर आधारित बागबान नाट्य प्रस्तुति दी गई ।

इस अवसर पर JSGIF के उपाध्यक्ष अतुल झामड़, पूर्व अहिल्या रीजन चेयरमैन सपन नाहटा , को उनके कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। रीजन चेयरमैन राजेन्द्र जैन ने अगले 2 वर्ष में 10 नए ग्रुप और 3000 नए सदस्य को जोड़ने का लक्ष्य रखा। कुछ चिकित्सा और मानवसेवा की आगामी गतिविधियों के बारे में भी जानकारी दी गई । शिल्पा गंगवाल , डिव्यदिप्त कोठारी , अक्षय जैन , दर्शन मेहता को jsgif द्वारा विभिन्न कमेटियों के प्रभार मिलने पर सम्मानित किया गया । आभार सचिव सचिन आंचलिया ने माना।