रोड़ चौड़ीकरण में बाधक व अवैध रूप से बने मकानों पर चला Indore प्रशासन का बुलडोजर

Piru lal kumbhkaar
Published:

इंदौर। आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देशानुसार झोन 2 वार्ड 6 के अंतर्गत अंतिम चौराहा से भूतेश्वर मंदिर पचकुईया तक रोड चौडीकरण व विकास कार्य में बाधक कच्चे व पक्के निर्माण, दीवार को 2 जेसीबी के माध्यम से रिमूव्हल कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान उपायुक्त लता अग्रवाल, रिमूव्हल अधिकारी अश्विन जनवदे, बबलु कल्याणे, भवन अधिकारी विवेश जैन, भवन निरीक्षक प्रभात जोशी व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

रोड़ चौड़ीकरण में बाधक व अवैध रूप से बने मकानों पर चला Indore प्रशासन का बुलडोजर

must read: Indore: खाद्य तेलों में थमी तेजी, जाने आज के मंडी भाव

 

रोड़ चौड़ीकरण में बाधक व अवैध रूप से बने मकानों पर चला Indore प्रशासन का बुलडोजर

इसके साथ ही झोन 19 भवन अधिकारी गजल खन्ना ने बताया कि झोन 19 के अंतर्गत ग्रेेटर बृजेश्वरी के प्लॉट नंबर 193 बी के दस्तावेजो की जांच करने पर खाली जमीन पर निर्माण किये जाने पर पूर्व में निगम द्वारा संबंधित भवन स्वामी को नोटिस जारी किये गये। इसके उपरांत भी अवैध निर्माण कार्य किये जाने पर आज निगम रिमूव्हल विभाग द्वारा जेसीबी के माध्यम से निर्माणधीन अवैध निर्माण को रिमूव्हल करने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान उपायुक्त लता अग्रवाल, रिमूव्हल अधिकारी अश्विन जनवदे, बबलु कल्याणे, भवन अधिकारी गजल खन्ना, भवन निरीक्षक व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।