Indore: अपर आयुक्त ने ली समीक्षा बैठक, कम्पाउंडिंग के संबंध में दिए आदेश

Akanksha
Published on:

इंदौर दिनांक 06 दिसम्बर 2021। अपर आयुक्त संदीप सोनी द्वारा भवन अनुज्ञा शाखा एवं कम्पाउडिंग के संबंध में सीटी बस आफिस में समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में समस्त भवन अधिकारी, भवन निरीक्षक, भवन सहायक व अन्य उपस्थित थे। अपर आयुक्त श्री सोनी द्वारा समीक्षा बैठक के दौरान भवन अनुज्ञा के संबंध में निर्देश दिये कि भवन निरीक्षक व भवन सहायक लगातार अपने क्षेत्र में भ्रमण करेगे और अवैध निर्माण, अवैध कालोनियों, अवैध रूप से फार्म हाउस का निर्माण नही हो, इस पर लगातार नजर रखेगे, यदि कही पर अवैध निर्माण हो रहा हो तो उसके संबंध में इस्पेसिफिक नोटिस जारी करेगे

ALSO READ: Indore News: दलहनों में हल्का सुधार, जानें भाव

नोटिस में भवन निरीक्षक या भवन सहायक द्वारा किस दिनांक को निरीक्षण किया गया तथा मौके पर क्यां-क्यां अवैध निर्माण पाया गया, उसका स्पष्ट रूप से उल्लेख करने के साथ ही अवैध निर्माण से क्यां जन व माल की हानि हो सकती है यही भी स्थिति स्पष्ट करते हुए, संबंधित को अवैध निर्माण रोकने या हटाने के संबंध मे नोटिस जारी करेगे। इसके साथ ही प्रतिदिन किन-किन स्थानो का दौरा गया किया तथा किन्हे नोटिस जारी किये गये, इस संबंध में रजिस्टर का संधारण करेेगे और रजिस्टर में स्पष्ट रूप से इंद्राज करेगे। अवैध निर्माण के साथ ही बडे-बडे भवनो व मल्टीयों में फायर सेफटी के नियम व प्रावधान अनुसार व्यवस्था कि गई है या नही यह भी देखना सुनिश्चित करेगे। इसके साथ ही भवन अनुज्ञा से संबंधित प्राप्त प्रकरणो का समय सीमा में निराकरण करने एवं सीएम हेल्प लाईन में प्राप्त शिकायत का समय सीमा में निराकरण करने के भी निर्देश दिये गये।

इसके साथ ही अपर अपर श्री सोनी द्वारा समीक्षा के दौरान निर्देश दिये गये कि शासन द्वारा कम्पाउडिंग के संबंध में आदेश दिये गये है उस प्रावधान अनुसार जिन भवनो व मल्टीयों, शो रूम, होटल, रेस्टोरेन्ट, मैरिज गार्डन, अस्पताल आदि स्थान जहां पर नियमानुसार कम्पाउडिंग किया जा सकता है, ऐसे प्रत्येक झोन क्षेत्र में माह दिसम्बर 2021 में कम से कम 15 भवनो की नप्ती करने के भी निर्देश दिये गये।