Indore : स्वरोजगार मूलक योजनाओं में 23 युवाओं को मिला 1 करोड़ 36 लाख का लोन

Share on:

Indore News : राज्य शासन की मंशा अनुरूप इंदौर में आज रोजगार दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया। रोजगार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में इंदौर में 23 युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिये विभिन्न स्वरोजगारमूलक योजनाओं में एक करोड़ 36 लाख रूपये का लोन दिया गया। इंदौर के एसोसिएशन ऑफ इण्डस्ट्रीज मध्यप्रदेश पोलो ग्राउण्ड में आयोजित इस मेले का शुभारंभ सतीश मालवीय ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में मुरैना में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया।

जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक एस.एस. मण्डलोई ने बताया कि आज प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यकम के तहत 10 हितग्राहियों को एक करोड़ 21 लाख रूपये का लोन दिया गया। इसी तरह संत रविदास स्वरोजगार योजना अंतर्गत एक हितग्राही को 7 लाख रूपये, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना अंतर्गत 01 हितग्राही को दो लाख रूपये एवं राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत एक हितग्राही को 6 लाख रूपये का हित लाभ वितरण किया गया। इसी तरह शहरी आजिविका मिशन द्वारा पी०एम० स्वनिधि योजना में 10 हितग्राहियों को भी हितलाभ वितरित किया गया।

इन्दौर जिले में आयोजित रोजगार मेले में विभिन्न स्वरोजगार योजना में लाभांवित हुए हितग्राहियों ने अपने अनुभव साझा किये। उन्होंने अपनी सफलता की कहानी बताई तथा अन्य हितग्राहियों को प्रेरित किया। कार्यक्रम में महाप्रबंधक उद्योग एस.एस. मण्डलोइ, लीड बैंक मैनेजर सुनील ढाका तथा स्टैट बैंक ऑफ इंडिया के एजीएम रोबिन्द्रो द्वारा विभागीय गतिविधियों तथा लोन लेने की प्रक्रिया बताई गई। उद्योग एवं सहकारिता समिति के अध्यक्ष रामेश्वर चौहान ने सभी लाभार्थियों को शुभकामनाऐ देते हुए कहा कि के सफल उद्यमी बने और अन्य लोगें को भी शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करें।

लघु उद्योग भारती के शिवनारायण शर्मा ने भी कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को संबोधित किया। रोजगार मेले में उद्यानिकी विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजिविका मिशन, जिला अन्त्यावसायी निगम, जिला रोजगार कार्यालय सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने भी योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन उद्यमिता विकास केन्द्र के विजय चौरे द्वारा किया गया। कार्यकम समाप्ति पर महाप्रबंधक एस.एस. मण्डलोई द्वारा आभार व्यक्त किया गया।