Indian Idol 13 की कंटेस्टेंट सेंजुती दास का जबरदस्त अंदाज हो रहा है मीडिया पर वायरल

mukti_gupta
Published:

इंदौर। इंडियन आइडल सीजन 13की कोलकाता से आई कंटेस्टेट सेंजुती दास ने अपनी आवाज से तीनों जजों को काफी प्रभावित कर लिया है. आज वो इंदौर आई है, सेंजुती दास की जितनी प्यारी आवाज है और वह इतनी खूबसूरत भी हैं.

 

Indian Idol 13 की कंटेस्टेंट सेंजुती दास का जबरदस्त अंदाज हो रहा है मीडिया पर वायरल

घमासान डाट काम के पत्रकार नीरज राठौर से विशेष चर्चा की जिसमे बताया कि सोनी टीवी का सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 13 का इसी महीने 10 सितंबर को शुभारंभ हो चुका है. शुरूआती दौर में ऑडिशन का दौर दिखाया गया था. इस दौरान तमाम टैलैंट देखने को मिला है, 15 भागीदार अपनी अपनी कला दिखा रहे है. शो के जज हिमेश रेशमिया, नेहा कक्कड़ और विशाल डडलानी को कुछ गायकों ने इतना ज्यादा प्रभावित किया कि उन्होंने एक बार सुनने पर ही कंटेस्टेंट को गोल्डन माइक पकड़ा दिया था.

Indian Idol 13 की कंटेस्टेंट सेंजुती दास का जबरदस्त अंदाज हो रहा है मीडिया पर वायरल

वहीं, कोलकाता से आई ब्यूटीफुल कंटेस्टेट सेंजुती दास ने भी तीनों जजों को काफी प्रभावित किया है और उन्हें आगे जाने के लिए गोल्डन टिकट मिल चुका था. आज वो इंदौर आई हुई है. सेंजुती दास की जितनी प्यारी आवाज है और वह इतनी खूबसूरत भी हैं.

Indian Idol 13 की कंटेस्टेंट सेंजुती दास का जबरदस्त अंदाज हो रहा है मीडिया पर वायरल

सेंजुती दास पिछले १२ सालो से गायकी में प्रयासरत है, अभी इनकी उम्र 26 साल है. इनका बेचलर डिग्री ३ साल पहले पूरा हो चूका है. इन्होने 8 साल तक कोल्कता में क्लासिकल की ट्रेनिंग ली है. तीन साल पहले कोविड के दौरान मुंबई गई थी. पहला ब्रेक सोनी टीवी के यशोमती मैया से मिला था इसके बाद सोनी टीवी में दूसरा चांस मिला जो की इंडियन आइडल के माध्यम से मिला.