जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के हाथों एक बार फिर बड़ी सफलता लगा ली है. सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सेना ने 3 आतंकियों को मार गिराया. यह मुठभेड़ जम्मू-कश्मीर के शोपियां में हुई है. बताया जा रहा है कि फ़िलहाल सेना का ऑपरेशन अब भी आतंकयों के ख़िलाफ़ जारी है. सुरक्षाबलों ने घटनास्थल के आस-पास के पूरे क्षेत्र को घेर रखा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मयाबिक, आतंकियों के संबंध में खुफिया एजेंसी को सूचना मिली थी कि सुगन इलाके में आतंकी छिपे हुए हैं. इसके बाद सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन चलकर शोपियां के सुगन इलाके को घेर लिया. इस दौरान सेना ने 3 आतंकवादी ढेर कर दिए. जबकि अब भी सेना को कई आतंकियों के छिपे होने की तलाश है और इसे लेकर सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है.
बता दें कि इससे पहले जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के पांपोर में सोमवार को लश्कर ए ताइबा के आतंकियों के हमले में सीआरपीएफ की रोड ओपेनिंग पार्टी (आरओपी) के 5 जवान घायल हो गए थे, जबकि 2 जवानों ने माँ भारती की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी. सेना ने इसे लेकर कहा है कि जल्द ही इन आतंकियों को भी ढेर कर दिया जाएगा. इनकी पहचान की जा चुकी है.