भारत के आगे गिड़गिड़ाया चीन, कहा- उम्मीद है हमारा सैनिक जल्द छोड़ दिया जाएगा

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली : भारत और चीन का सीमा विवाद करीब 6 माह के बाद भी जारी है. कई दौर की वार्ताओं के बाद भी इस समस्या का कोई हल नहीं निकाला जा सका है. हालांकि इसी बीच पड़ोसी देश चीन भारत के आगे गिड़गिड़ाता हुआ नज़र आया है. बता दें कि रविवार शाम को चीन का एक सैनिक लापता हो गया था, जिसे भारतीय सेना ने अपने कब्जे में ले लिया था.

जानकारी के मुताबिक़, भारतीय सेना द्वारा पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के एक सैनिक को पकड़ा गया है. वहीं अब चीन ने अपने सैनिक को छोड़ने के लिए भारत के सामने गुहार लगाई है. इससे पहले भारतीय सेना द्वारा चीनी सैनिक को पकड़े जाने के संबंध में जानकारी प्रदान की गई थी. चीन के पकड़े गए सैनिक की शिनाख़्त कर्नल के रूप में हुई है. जिसका नाम वांग या लान्ग बताया गया है.

बता दें कि रविवार को पूर्वी लद्दाख के डेमचोक क्षेत्र से पकड़ा गया चीनी सैनिक रास्ता भटकने के बाद भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया था. ऐसे में वांग या लान्ग को भारतीय सेना ने पकड़ लिया. अब चीन अपने सैनिक को छोड़े जाने को लेकर भारत के आगे गिड़गिड़ा रहा है. इसी बीच भारतीय सेना ने स्पष्ट कर दिया है कि जल्द ही सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद पड़ोसी देश का सैनिक सही सलामत छोड़ दिया जाएगा. इसे लेकर पीएलए के ‘वेस्टर्न थिएटर कमांड’ के प्रवक्ता वरिष्ठ कर्नल झांग शुइली ने सोमवार को कहा कि, ”चीन को उम्मीद है कि 18 अक्तूबर की शाम स्थानीय चरवाहों के अनुरोध पर एक याक को वापस लाने में मदद करने के दौरान चीन-भारत सीमा इलाके में भटक गए चीनी सैनिक को भारत जल्द वापस कर देगा.”