बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, जहां एक तरफ कुछ राज्यों में बारिश बहुत ही कम हो रही है तो वहीं कुछ राज्यों में रोजाना मूसलाधार बारिश गिर रही है। इस मूसलाधार बारिश और जल भराव की स्थिति के चलते लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कल यानि की बुधवार के दिन भी लखनऊ में जोरदार बारिश हुई जिसके चलते स्कूलों में छुट्टी दे दी गई थी।
वही 14 अगस्त को चेहल्लुम का अवकाश घोषित कर दिया गया है जो की प्राथमिक और माध्यमिक दोनों ही स्कूलों में घोषित किया गया है। यह अवकाश लखनऊ के जिलाधिकारी विशाख जी ने घोषित करते हुए सभी को आदेश दिए की 14 अगस्त को स्कूल बंद रखे जाएं। और यह बात सभी बोर्ड पर लागू करने की बात भी बोली गई है। जोरदार और मूसलाधार बारिश के चलते यह स्थिति बन रही है। जिसके चलते कक्षा 12वीं तक सभी छात्रों को छुट्टी दी गई है।
जोरदार बारिश का अलर्ट किया जारी
मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी कि गुरुवार के दिन जोरदार बारिश का अनुमान जताया जा रहा है। जिसमें 19 अन्य जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है वही 36 जिलों में चमक-धमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा भी कई जिलों में जोरदार बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है।
इन इलाकों में हुआ ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग के मुताबिक कई इलाकों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें कई जगहों के नाम है। जैसे सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और यहां के आसपास के और भी कई इलाके हैं जहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इन इलाकों में हुआ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग के मुताबिक कई इलाकों में मूसलाधार बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिसमें कई जगहों के नाम शामिल है जैसे लखीमपुर खीरी, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कासगंज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, झांसी, ललितपुर और भी आसपास के कई इलाकों में भारी बारिश का आलो अलर्ट जारी किया गया है।