जन्माष्टमी के पावन अवसर पर अपनाए यह कुछ असरदार उपाय, जीवन होगा सुखी, बनने लगेंगे सभी काम

Author Picture
By Priyanka DeshmukhPublished On: August 14, 2025

जन्माष्टमी का त्यौहार जल्द ही आने वाला है इस दिन भगवान श्री कृष्णा के मंदिरों में खूब झांकियां निकलती है और यह पर्व सभी भक्त बहुत ही खुशी और उत्साह के साथ मनाते हैं। हर साल जन्माष्टमी के त्यौहार पर सभी भक्तों का मंदिरों में जमावड़ा लगता है। हिंदू धर्म में कृष्ण जन्माष्टमी को बहुत ही खुशी-खुशी मनाया जाता है।

जन्माष्टमी भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मनाई जाती है। इस दिन भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था। इस दिन अगर आप कुछ खास उपाय कर लेते हैं तो आपके जीवन में आने वाली सभी कठिनाइयां दूर होने लगती है। जीवन में सफलता व्यापार परिवार और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

जन्माष्टमी कब मनाई जाएगी

जन्माष्टमी का पावन पर्व साल 2025 में 15 अगस्त 2025 की रात को शुरू होगा 11:49 पर जोकि 16 अगस्त की रात 9:34 तक रहेगा। इस दिन जन्माष्टमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाएगा।

व्यापार में सफलता का उपाय

अगर आपके व्यापार में सफलता चाहिए तो आपको जन्माष्टमी की रात को भगवान श्री कृष्ण की पूजा पाठ करते समय शंख बजाना होगा और पूजा के बाद शंख को अपनी दुकान में या ऑफिस में ले जाकर रख दें। इससे फायदा यह होगा कि आपके घर से नकारात्मक ऊर्जा चली जाएगी और व्यापार अच्छे से चलने लगेगा। व्यापर में सफलता मिलेगी।

घर में बनी रहेगी सकारात्मक ऊर्जा

अगर आप भगवान श्री कृष्ण को जन्माष्टमी के दिन माखन मिश्री का भोग लगाते हैं तो इसका फायदा यह है कि इससे आपके परिवार में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और एक दूसरे से संबंध मजबूत होते हैं। जिंदगी खुशहाल रहती है।

नकारात्मक ऊर्जा का होगा नाश

कृष्ण जन्माष्टमी के दिन अगर आप भगवान श्री कृष्ण को मोर पंख चढ़ाते हैं और फिर इसको घर के मुख्य दरवाजे पर रख देते हैं तो इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और जीवन में सभी अटके हुए कार्य बनने लगते हैं। जीवन में सफलता मिलना शुरू हो जाती है।