UP: बाराबंकी सड़क हादसा में मृतकों के लिए मुआवजे का ऐलान, दो लाख रुपए देगी राज्य सरकार

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 28, 2021

यूपी के बाराबंकी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि एक बस को पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि लाशें सड़कों पर बिखर गईं. इस हादसे में करीब 18 लोगों के मौत हो गई है. जबकि दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. वहीं इस हादसे मारे गए लोगों के परिजनों को दो लाख और घायल को 50 हजार के मुआवजे का राज्य सरकार ने ऐलान कर दिया है.

ऐसा बताया जा रहा है कि बस हरियाणा के पलवल से बिहार जा रही थी. बस में मजदूर सवार थे, जो बिहार लौट रहे थे. बस में लगभग 140 यात्री सवार थे, जिनमें से 18 की मौके पर ही मौत हो गई. घायल ने बताया कि वो सभी पंजाब और हरियाणा में मजदूरी करते थे और अपने घर बिहार लौट रहे थे.

बाराबंकी के एसपी यमुना प्रसाद ने बताया कि “बस का एक्सल टूटने की वजह से यह थाना रामसनेहीघाट के ढाबे के पास खड़ी हुई थी. तभी रात में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार एक ट्रक ने टक्कर मार दी. जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई है. दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं. सभी का बाराबंकी और लखनऊ के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है. ये सभी हरियाणा से बिहार जा रहे थे. मारे गए मजदूर बिहार के सीतामढ़ी, दरभंगा और बाकी जगहों से थे.”