उज्जैन: कोरोना टीका लगने के 24 घंटे बाद ही बिगड़ी तीन नर्सों की तबियत, सामने आए ये लक्षण

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 17, 2021
indore news

16 जनवरी से पूरे देशभर में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण अभियान शुरू हो चूका हैं। ऐसे में फ्रंट वर्कर्स पर कमचारियों को सबसे पहले टीका लगाया है। ऐसे में अभी उज्जैन से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि उज्जैन में वैक्सीनेशन को 24 घंटे भी नहीं बीते हैं कि टीके लगवाने वाली यहां की 3 स्टाफ नर्स को उल्टी, बुखार और दस्त के साथ जी घबराना और सांस लेने में दिक्कत आने लगी। जिसके बाद उनका इलाज करवाया जा रहा है।

बता दे, वैक्सीनेशन के 24 घंटे बाद ही ऐसी खबर मिलने से हड़कंप मच गया। सभी के मन में दशहत बैठ गई। जिन तीन नर्सों की तबियत ख़राब हुई उनका नाम है रानी, महिमा और सुमन बहरिया। इन तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं इस दौरान डॉक्टर और जिले के टीकाकरण अधिकारी पहुंचे और तीनों का चेकअप किया। जिसके बाद डॉक्टरों ने नर्सों को घर पर आराम करने की सलाह दी है।

जानकारी के मुताबिक, इन तीनो में रानी की हालत ज्यादा खराब है। उन्हें बुखार के अलावा सांस लेने में भी काफी दिक्कत हो रही है। वह बैतूल की रहने वाली है। उन्हें कल ही टीका लगाया गया था। उसके बाद आधे घंटे के ऑब्जर्वेशन पीरियड में कुछ नही हुआ तो वह ड्यूटी पर चली गई।

उनका कहना है कि दोपहर करीब 2 बजे बाद उसका जी घबराना शुरू हुआ और शाम होते होते सांस लेने में तकलीफ होने लगी। महिमा ने भी बताया कि उसे लूज मोशन के साथ-साथ बुखार भी आ रहा है। इसके अलावा जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि ये सामान्य प्रक्रिया है। वैक्सीनेशन के बाद किसी को भी बुखार आ सकता है। फिर भी हम इन्हें ऑब्जरवेशन में रख रहे है। हमने इनका पूरा चेकअप कर लिया है. घबराने की कोई बात नहीं है।