2 एकड़ के खेत में हुई चोरी, 2.5 लाख रुपये के टमाटर ले उड़े चोर

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: July 6, 2023

तूफान और बारिश के चलते टमाटर की फसल चौपट हो गई। इसका असर साफ-साफ बाजार में बढ़ते टमाटर की कीमतों से पता लगाया जा सकता है। आसमान छूते रेट की वजह से किचन का बजट भी खराब हो गया है। दिल्ली एनसीआर में टमाटर की कीमत 200 रूपये किलो तक पहुंच गई है।

इसी के चलते कर्नाटक से टमाटर की चोरी होने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक महिला किसान ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसके खेत से ढाई लाख के टमाटर चोरी हो गए हैं। मामला कर्नाटक के हसन जिले का बताया जा रहा है। महिला किसान धारनी ने बताया कि कर्ज लेकर उन्होंने टमाटर की फसल बोई थी। लेकिन इससे पहले की यह टमाटर बाजार में पहुंच पाते चोरों ने खेत से ने उड़ा ले गए।

 

महिला किसान का आरोप है कि 4 जुलाई की रात को हसन जिले में उसके खेत से लगभग ढाई लाख रुपए के टमाटर चोरी हो गए। 2 एकड़ जमीन पर लगाए गए थे टमाटर। महिला किसान धरानी ने कहा कि वह फसल को काटने और इसे बाजार में ले जाने की योजना बना रहे थे क्योंकि बेंगलुरु में कीमत 120 रूपये प्रति किलोग्राम से अधिक पहुंच गई।

उन्होंने कहा हमें से की फसल में भारी घाटा हुआ और टमाटर उगाने के लिए कर्ज लेना पड़ा था। हमारी फसल अच्छी हुई और कीमतें भी ऊंची थी। धरानी का कहना है कि चोरों ने 50-60 बोरी टमाटर लेने के अलावा बाकी खड़ी फसल भी नष्ट कर दी।