उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर में गुजरात के सूरत से पधारे प्रशान्त कुमार बटुक भाई दुधाल द्वारा मंदिर के पुरोहित पंडित आदेश शर्मा की प्रेरणा से 3864 ग्राम चांदी का छत्र भगवान श्री महाकालेश्वर को अर्पित किया गया। जिसे मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल द्वारा प्राप्त कर विधिवत रसीद प्रदान की गई। यह जानकारी कोठार प्रभारी मनीष पांचाल द्वारा दी गई।
scroll trendingtrendingUjjain Newsदेशधर्ममध्य प्रदेश

महाकालेश्वर मंदिर में सूरत के भक्त द्वारा चांदी का छत्र दान में प्राप्त

By Shivani RathorePublished On: March 12, 2024
