Shilpa Shetty ने ढोल नगाड़ों के साथ किया बप्पा को विदा, महाराष्ट्रीयन कुड़ी बन के जमकर किया डांस

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: September 20, 2023

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी हाल ही में वायरल हुए अपने वीडियो को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बनी हुई जिसमें देखा जा सकता है कि शिल्पा शेट्टी बप्पा की विदाई में जमकर डांस करती हुई नजर आ रही है वह इस दौरान अपनी पारंपरिक वेशभूषा महाराष्ट्रीयन कुड़ी बनाकर जमकर नाचती हुई दिखाई दी उनका यह वीडियो काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

मराठी मुल्गी बन शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने जमकर किया डांस

बता दें कि शिल्पा शेट्टी प्रतिवर्ष बप्पा को विराजमान करती है और एक दिन में ही में बप्पा का विसर्जन भी कर देती है। बॉलीवुड इंडस्ट्री के कलाकार सभी गणेश भगवान की स्थापना करते हैं और दो-तीन दिन में उनका विसर्जन भी कर देते हैं लेकिन इस दौरान कलाकारों के घर पर आस्था की एक अलग ही धुन देखने को मिलती है बड़ी संख्या में कलाकार एक दूसरे के घर आते जाते हैं और बप्पा की आराधना करते हुए नजर आते हैं।

शिल्पा शेट्टी ने पति राज कुंद्रा संग दिए पोज

बप्पा की विदाई में शिल्पा शेट्टी जमकर नाचती हुई नजर आई इस दौरान उनके पति राज कुंद्रा एक बार फिर अपने मुंह को प्रोटेक्ट करते हुए डांस करते हुए नजर आए इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। शिल्पा शेट्टी इस दौरान डांस करने के साथ ही ड्रम भी बजाती हुई नजर आई उन्होंने बप्पा की विदाई में जमकर मस्ती की।