कंगना रनौत के समर्थन में सिंधिया, बोले कांग्रेस में महिलाओं का सम्मान नहीं

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: March 27, 2024

कंगना रनौत का समर्थन करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर पर तीखा पलटवार किया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को जब भारतीय जनता पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया तब से ही राजनीति का माहौल काफी गर्म हो गया है। कंगना रनौत को भाजपा ने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी घोषित किया है। इस घोषणा के बाद कांग्रेस की नेता सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया के एक पोस्ट के ज़रिये कंगना पर भद्दा कमेंट किया थ, जो की कुछ दिनों से काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।

अब कंगना के सपोर्ट में ज्योतिरादित्य सिंधिया आगे आ गए हैं। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर तीखे हमले किये, उन्होंने कहा की कांग्रेस में महिलाओं का कोई सम्मान नहीं है। उनसे और उम्मीद भी क्या की जा सकती है।