राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर फिर साधा निशाना, कहा- जब-जब देश भावुक हुआ है, फाइलें गायब हुईं

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 8, 2020
Rahul Gandhi on maharashtra politics

नई दिल्ली: एक तरफ भारत-चीन के बीच तनाव बढ़ रहे है, वही दूसरी तरह कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रहे है। शनिवार को इस बार रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट से दस्तावेज हटाने पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीटर के माध्यम से कहा कि जब-जब देश भावुक हुआ है, फाइलें गायब हुईं हैं।

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने पूर्वी लद्दाख में चीनी घुसपैठ की एक रिपोर्ट रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट से हटाए जाने को लेकर राहुल गाँधी ने आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगते हुए कहा कि यह कोई संयोग नहीं, बल्कि सरकार का लोकतंत्र विरोधी प्रयोग है।

राहुल गाँधी ने ट्वीट किया कि,”जब जब देश भावुक हुआ, फाइलें गायब हुईं। माल्या हो या राफ़ेल, नीरव मोदी या चोक्सी… गुमशुदा लिस्ट में ताजा हैं चीनी अतिक्रमण वाले दस्तावेज़।” उन्होंने कहा कि, ”ये संयोग नहीं, मोदी सरकार का लोकतंत्र-विरोधी प्रयोग है।”

वही गुरुवार को रक्षा मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड उस दस्तावेज को हटा लिया था। मिली जानकारी के अनुसार, जून महीने की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि चीनी सैनिकों की एकतरफा आक्रामकता से पैदा हुए हालात संवेदनशील बने हुए हैं तथा यह गतिरोध लंबा चल सकता है।