छात्रा के चेलेंज को राहुल गांधी ने किया स्वीकार, स्टेज पर ही लगा दिए इतने पुशअप्स

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: March 1, 2021

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्य्क्ष राहुल गांधी तमिलनाडु में होने वाले चुनावों को लेकर राज्य के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरे के दौरान आज कन्याकुमारी में एक रोड शो में सम्मिलित हुए हैं, अभी कुछ दिन पहले राहुल गांधी ने दौरे के दौरान मछुआरों से बात की थी और उनके साथ समुद्र में मछलियां पकड़ते और समुद्र में गोते लगाते नजर आये थे जिसके बाद आज तमिलनाडु के दौरे में राहुल का एक और नया रूप देखने को मिला हैं।

तमिलनाडु में राहुल ने एक जनसभा को भी संबोधित किया है, साथ ही कन्याकुमारी में एक रोड शो के आयोजन में सम्मिलित होने के बाद वहां के छात्र-छात्राओं के साथ राहुल ने वार्ता की और एक युवक की फरमाइश पर उसके साथ पुशअप्स भी लगाए।

बता दें कि कुछ दिन पहले जब राहुल गांधी का मछुआरों के साथ समुद्र में छलांग लगाने की तस्वीर में उनके शारीरिक फिटनेस के रूप में एब्स के दिखने वाला फ़ोटो भी वायरल हुआ था, जिसके बाद आज राहुल गांधी ने यहां पर बच्चों से संवाद किया, और एक छात्र के साथ आइकिदो परफॉर्म किया। आइकिदो दिखाने के बाद राहुल गांधी से एक छात्रा ने पुशअप करने के लिए अपील की, जिसके बाद राहुल गांधी ने मंच पर ही छात्रा के साथ पुशअप करते नजर आए।

राहुल गांधी के इस पुशअप्स लगाते हुए इस वीडियो में उन्होंने छात्र के साथ स्टेज पर ही 9 सेंकड में नॉनस्टाप 13 पुशअप्स लगाए। इतना ही नहीं इसके बाद राहुल गांधी ने पुशअप तो लगाए साथ ही उस दौरान छात्रा से एक हाथ से पुश-अप लगाने को कहा और खुद भी एक हाथ से पुशअप लगाए। बता दे कि जिस छात्रा के साथ राहुल ने पुशअप्स चैलेंज किया, वह दसवीं की छात्रा है और उसका नाम मेरोलिन शेनिघा है।

बता दें कि फिलहाल कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार दक्षिण के राज्यों का दौरा कर रहे हैं, पुडुचेरी, केरल और अब तमिलनाडु में हैं। तमिलनाडु में 234 विधानसभा सीटों के चुनाव 6 अप्रैल को होने वाले है। इस दौरान राहुल गांधी का अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है।