PAK गृहमंत्री का दावा, एक दिन पूरी टीमें पाकिस्तान क्रिकेट खेलने आएंगी

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 23, 2021

नई दिल्ली। बीते दिनों न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया था। जिसके बाद से ही पाकिस्तानी राजनीति में भूचाल आ गया है। वहीं पीएम इमरान खान से लेकर गृहमंत्री शेख रशीद और शोएब अख्तर से लेकर रमीज राजा तक, सभी ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है। गौरतलब है कि, गृहमंत्री शेख रशीद ने कुछ समय पहले कहा था कि न्यूजीलैंड की फौज इतनी नहीं होगी जितनी उन्होंने न्यूजीलैंड टीम की सुरक्षा के लिए आर्मी लगा दी थी।

ALSO READ: ”सेवा और समर्पण” अभियान के अंतर्गत भाजपा द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर संपन्न

जिसके बाद अब उन्होंने कहा है कि जिस किसी को लगता है कि न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के दौरा रद्द करने से पाकिस्तान अलग-थलग पड़ जाएगा, उनकी बातों में किसी तरह का कोई तर्क नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि जिस दिन न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान का दौरा रद्द किया था, मुझे उसी दिन एहसास हो गया था कि इंग्लैंड भी पाकिस्तान का दौरा रद्द करने जा रहा है और इसके तीन दिन बाद ऐसा ही हुआ। क्रिकेट हमारा जुनून है और मुझे यकीन है कि एक दिन ऐसा आएगा जब दुनिया भर की टीमें पाकिस्तान में खेलने के लिए आएंगी।

उन्होंने आगे कहा कि, मुझे लगता है कि पूरे मामले को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है और मैंने सूचना मंत्री को कहा था कि इस मुद्दे को अब खत्म कर देना चाहिए क्योंकि हमारे पास इससे ज्यादा महत्वपूर्ण मुद्दे हैं।

वहीं, शेख रशीद ने भी इस मामले में भारत पर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि भारत अपने जेलों से कई लोगों को जमानत देता है और उन्हें ट्रेनिंग देता है। इसमें कोई दो राय नहीं कि भारत पाकिस्तान में आतंकवाद को प्रमोट कर रहा है। उन्होंने इससे पहले एक इंटरव्यू में ये भी कहा था कि भारत इस मसले में एक बड़ा ही गैर-जिम्मेदाराना रोल अदा करने जा रहा है। भारत ऑस्ट्रेलिया, जापान, अमेरिका की तरह अपने आपको सुपरपावर समझ रहा है और भारत के दिमाग से ये खुमार निकल ही नहीं रहा है। सेर की हड्डियों में हिंदुस्तान डेढ़ सेर बढ़ गया है।