Indore News : बिना लाइसेंस मेथेनॉल पाए जाने पर होगी सील

Shivani Rathore
Updated on:

इंदौर (Indore News) : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार माफियाओं के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज इंदौर में कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशानुसार आबकारी विभाग द्वारा ड्रग माफियाओं के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई की गई। आबकारी विभाग द्वारा सांवेर औद्योगिक क्षेत्र में कई उत्पादन इकाइयों का निरीक्षण किया गया। यूनीड्रग इकाई का निरीक्षण करने पर मैथेनाल बिना लाइसेंस के पाया गया।

मध्यप्रदेश पॉइज़न एक्ट 1960 के तहत उत्पादन इकाई के पास कोई भी लाइसेंस नहीं पाये जाने पर फैक्ट्री परिसर में रखा मैथेनाल सील कर दिया गया। कुल 6500 किलोग्राम मैथेनॉल सील किया गया है। इसी तरह पंचशील आरगेनिक्स लिमिटेड द्वारा बिना मैथेनाल लायसेंस के उत्पादन करते पाया गया। टीम द्वारा फैक्ट्री परिसर में रखे 160 किलोग्राम मैथेनाल को सीलबंद कर उत्पादन रोका गया। पिछले दिनों मुरैना एवं मंदसौर जिले में कई मौतें मैथेनाल के कारण हो गई थी।

उल्लेखनीय है कि गत दिवस कलेक्टर कार्यालय में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गये हैं कि जिले में किसी भी तरह के माफियाओं को पनपने नहीं दिया जाये। माफिया चाहे कितना बड़ा हो, कैसा भी हो, किसी भी क्षेत्र का हो छोड़ा नहीं जाये। इसी क्रम में आज यह कार्रवाई की गई। यह कार्यवाही सहायक आबकारी आयुक्त श्री राजनारायण सोनी निर्देशन में कंट्रोलर श्री राजीव द्विवेदी, सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री अवधेश पांडेय, आबकारी उप निरीक्षक श्री नितिन आशापुरे द्वारा की गई।