Officers Transfer : थोकबंद अधिकारियों के ट्रांसफर, 183 को मिली नवीन पदस्थापना, 9 जिलों के डीईओ बदले, देखें लिस्ट

शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि यह ट्रांसफर प्रशासनिक दक्षता, पद स्थापना की समानता और क्षेत्रीय संतुलन को ध्यान में रखते हुए किया गया है। ट्रांसफर की सूची राज्य सरकार की पारदर्शी और जवाबदेह स्थानांतरण नीति के तहत जारी की गई है।

Kalash Tiwary
Kalash Tiwary
Published:

Officers Transfer : राज्य में ट्रांसफर का सिलसिला लगातार जारी है।स्कूल शिक्षा विभाग में बड़े फेरबदल देखने को मिले हैं। राज्य सरकार द्वारा 10 जुलाई को इसके लिए आदेश जारी किया गया है। जहां 183 अधिकारियों और कर्मचारियों के ट्रांसफर किए गए हैं।

छत्तीसगढ़ में हुए इस ट्रांसफर के आदेश में जिला शिक्षा अधिकारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी और अन्य पदों पर व्यापक स्तर पर बदलाव किया गया है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश के तहत संयुक्त संचालक स्तर पर प्रमुख बदलाव किए गए हैं।

इनके हुए ट्रांसफर

  • संजीव श्रीवास्तव को संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग, रायपुर की जिम्मेदारी दी गई है।
  • राकेश पांडे को प्रभारी संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग, बस्तर के पद पर भेजा गया है।
  • शेष शुभ वैष्णव को एनसीईआरटी शंकर नगर, रायपुर नियुक्त किया गया है।
  • अमर सिंह बिसेन को लोक शिक्षण संचालनालय, छत्तीसगढ़ भेजा गया है।

बदले गए 9 जिलों के DEO

इसके अलावा 9 जिलों के DEO को भी बदला गया है। जिन अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं, उनमें

  • हिमांशु भारती को नए जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर
  • अजय मिश्रा को सहायक संचालक सरगुजा संभाग
  • अशोक कुमार पटेल को प्रभारी डीईओ नारायणपुर
  • रमेश कुमार निषाद को कांकेर का डीईओ
  • अनिल तिवारी को सहायक संचालक संभागीय कार्यालय बिलासपुर
  • विजय कुमार खंडेलवाल को प्रभारी प्राचार्य डाइट महासमुद्र
  • योग दास साहू को प्रभारी प्राचार्य डाइट खैरागढ़,
  • एच आर वर्मा को प्रभारी डीईओ कबीरधाम और
  • राजकुमार कठौते को प्रभारी डीईओ बीजापुर भेजा गया है।

मामले में छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि यह ट्रांसफर प्रशासनिक दक्षता, पद स्थापना की समानता और क्षेत्रीय संतुलन को ध्यान में रखते हुए किया गया है। ट्रांसफर की सूची राज्य सरकार की पारदर्शी और जवाबदेह स्थानांतरण नीति के तहत जारी की गई है।

Officers Transfer : थोकबंद अधिकारियों के ट्रांसफर, 183 को मिली नवीन पदस्थापना, 9 जिलों के डीईओ बदले, देखें लिस्ट Officers Transfer : थोकबंद अधिकारियों के ट्रांसफर, 183 को मिली नवीन पदस्थापना, 9 जिलों के डीईओ बदले, देखें लिस्ट Officers Transfer : थोकबंद अधिकारियों के ट्रांसफर, 183 को मिली नवीन पदस्थापना, 9 जिलों के डीईओ बदले, देखें लिस्ट Officers Transfer : थोकबंद अधिकारियों के ट्रांसफर, 183 को मिली नवीन पदस्थापना, 9 जिलों के डीईओ बदले, देखें लिस्ट Officers Transfer : थोकबंद अधिकारियों के ट्रांसफर, 183 को मिली नवीन पदस्थापना, 9 जिलों के डीईओ बदले, देखें लिस्ट