MP News : 2 जिले के प्रशिक्षण शिविर में पूर्व विधायक का संबोधन, कही ये बात

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: December 5, 2021

MP News : पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा ने 2 जिले के प्रशिक्षण शिविर में सत्र को हाल ही में संबोधित किया। बताया जा रहा है कि उन्होंने इस संबोधन में कहा है कि बुरहानपुर जिले में हमारा विचार परिवार विषय पर तथा खंडवा जिले मतदान केंद्र विस्तारक योजना विषय पर अपने विचार रखें।

आगे उन्होंने कहा कि बुरहानपुर जिले में नवनिर्वाचित सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल सत्र में श्रोता के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आदिवासी समाज कोर कु के धर्मगुरु दादा दयाल बाबा ने की खंडवा जिले में कार्यक्रम की अध्यक्षता शारदा बहन ने की कार्यक्रम में विधायक देवेंद् वर्मा विधायक नारायण पटेल श्रोता के रूप में उपस्थित थे।