CM शिवराज ने पत्नी संग लगवाई कोरोना वैक्सीन

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: March 4, 2021

भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज हमीदिया अस्पताल पहुँचकर कोरोना वैक्सीन लगवाई। मुख्यमंत्री श्री चौहान को कोविशील्ड वैक्सीन नर्स श्रीमती नलिनी वर्गीस एवं श्रीमती सुनीता जोंजारे द्वारा लगायी गयी। श्री दीपक राठौर ने वैरिफिकेशन का कार्य किया।

टीकाकरण के बाद मुख्यमंत्री श्री चौहान कोरोना वैक्सीन प्रोटोकॉल अनुसार निर्धारित समय तक वहाँ रूके तथा उसके बाद अपने निवास वापस आए। इस दौरान उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह भी उनके साथ थीं। कोरोना टीकाकरण के अंतर्गत प्रदेश में 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है।