MP Cabinet Meeting: आज होगी मुख्यमंत्री मोहन यादव मंत्रिमंडल की पहली बैठक, जल्द हो सकता है विभागों का बंटवारा

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: December 26, 2023

MP Cabinet Meeting: बीते दिन मंत्रिमंडल विस्तार होने के बाद अब मोहन कैबिनेट की पहली बैठक आज मंत्रालय में होगी। बताया जा रहा है कि इसमें मंत्रियों का अधिकारियों की भूमिका से अवगत कराया जाएगा। जिसमें 18 विधायक पहली बार मंत्री बने हैं।जानकारी के मुताबिक आपको बता दें बैठक में अपर मुख्य सचिव सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे ।

बता दें मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारियों ने बताया है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव मंत्रियों के साथ बैठक में संकल्प पत्र को प्राथमिकता में रखकर लक्ष्य की पूर्ति के संबंध में बात करेंगे। वह पहले ही सभी विभाग प्रमुखों को कार्ययोजना बनाने के निर्देश दे चुके हैं। बता दें लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मंत्रियों को समन्वय के साथ लक्ष्य बनाकर काम करने के लिए कहा जाएगा।

इस बैठक में सरकार की प्राथमिकताओं को लेकर चर्चाएं होगी। आने वाले नए साल 2024 मार्च में लोकसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है, ऐसे में नई सरकार के पास कार्य करने के लिए अब सिर्फ 2 महीने का वक्त बचा है। बीजेपी के संकल्प पत्र की घोषणाओं को पूरा किया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही मंत्रियों को विभागों का बंटवारा भी किया जा सकता है।