MP : प्रदेशवासियों को ‘गर्मी’ की मार के साथ मिल सकती है ‘बारिश’ से ठंडक, जानें कहां-कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 24, 2024
UP Weather

MP Weather Update : मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी का असर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने कई जिलों में हीटवेव और बारिश का अलर्ट जारी किया है। मध्य प्रदेश में आज का मौसम मिलजुला रहने वाला है। राजगढ़, अशोक नगर, नीमच, उमरिया, मंदसौर, बड़वानी, टीकमगढ़, दतिया, भिंड, निवाड़ी, शिवपुरी, मुरैना, रतलाम, छतरपुर, धार में सिवीयर हीटवेव देखने को मिलेगी। इसके अलावा रीवा, छिंदवाड़ा, खरगोन, खंडवा, देवास, मंदसौर, नीमच, बैतूल, सीधी में हल्की बारिश होगी।

मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज लोगों को परेशान कर रहा है। भीषण गर्मी ने जनता का जीना मुहाल कर दिया है। मौसम विभाग द्वारा आने वाले दिनों को लेकर जो अलर्ट जारी किया गया है, उसके मुताबिक कुछ जिलों में हीट वेव चलेगी तो कुछ जगह तेज हवाओं के साथ बारिश होने वाली है। मौसम के ये दो अंदाज अलग-अलग सिस्टम बने होने की वजह से देखने को मिलेंगे। फिलहाल कई जिलों में पर 46 डिग्री के पार पहुंच चुका है, तो कहीं जगह बादल छाए हुए हैं। गुना 46.6 डिग्री के साथ सबसे गर्म रहा। वहीं उज्जैन, खंडवा धार और रतलाम में लू का असर देखने को मिल रहा है और लोग काफी परेशान हो रहे हैं।

यहां चलेगी हीटवेव

मौसम विभाग ने 24 और 25 मई को कई जिलों में हीटवेव चलने की चेतावनी जारी की है। बड़वानी, नीमच, अशोक नगर, राजगढ़, श्योपुर, छतरपुर, शिवपुरी, टीकमगढ़, नीमच, भिंड, दतिया, धार, ग्वालियर, निवाड़ी, रतलाम में गर्म हवाओं का दौर देखा जाएगा।

यहां होगी बारिश

प्रदेश में एक तरफ जहां गर्मी की मार रहने वाली है तो वहीं दूसरी तरफ भोपाल, सीहोर, रायसेन, राजगढ़, नर्मदापुरम, विदिशा, राजगढ़, बेतूल, हरदा, बालाघाट मंडला, सिवनी, नरसिंहपुर, कटनी और डिंडोरी में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।