MP: हनुवंतिया में टला हादसा, राइड्स के दौरान पलटी खाई बनाना

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 12, 2021

भोपाल: MP के स्विट्जरलैंड कहें जाने वाले हनुवंतिया टापू में आज एक बड़ा हादसा टल गया। दरअसल, हनुवंतिया में छठवें जल महोत्सव के दौरान आज यानी रविवार शाम को हादसा होते होते बचा। आपको बता दें कि, यहां बैकवाटर में राइड्स के दौरान बनाना पलट गई। सेफ्टी जैकेट पहने होने से पर्यटकों की जान बचाई गई। होमगार्ड जवानों ने पर्यटक को सकुशल बाहर निकाला।
MP: हनुवंतिया में टला हादसा, राइड्स के दौरान पलटी खाई बनाना

ALSO READ: Indore: पातालपानी में होगा सप्त दिवसीय वनजन कलाशिविर का आयोजन

दरअसल, तेज हवाओं के कारण बैकवाटर में लहरों के बीच बनाना आगे नहीं बढ़ सकी और पलट गई। बनाना में सवार पर्यटकों को जैसे तैसे बचाया गया। वहीं दूसरी ओर तेज लहरों के बावजूद जल महोत्सव में इवेंट कंपनी ने बोट क्लब का संचालन बंद नहीं किया। गौरतलब है कि, बीते साल भी यहां हादसे में 6 लोग डूब गए थे। गनीमत है कि इस बाद यह हादसा होते होते बच गया। मूंदी थाना प्रभारी ब्रजभुषण हिरवे भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि बोट पलटी थी, लेकिन इसमें किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।