युवाओं को मिलेगा MPPSC मुख्य परीक्षा और बीएससी नर्सिग की परीक्षा का नि:शुल्क प्रशिक्षण, जल्द करें आवेदन

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: November 2, 2022

इंदौर। अनुसूचित जाति, जनजाति के पात्र विद्यार्थियों का शासकीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र इंदौर में राज्य सेवा की मुख्य परीक्षा तथा बीएससी नर्सिग की प्रवेश परीक्षा का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके लिये इच्छुक युवा परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र में आवेदन कर सकते है।

केन्द्र की प्राचार्य अलका भार्गव ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020-21 उत्तीर्ण की है, वे आवेदन कर सकते है। इसी तरह इस केन्द्र में 06 दिसंबर से पीएनएसटी बीएससी नर्सिंग प्रवेश पात्रता परीक्षा का प्रशिक्षण कार्यक्रम भी प्रारंभ किया जाएगा है।

Also Read: मध्यप्रदेश स्थापना दिवस का दूसरा दिन लाड़ली लक्ष्मी बेटियों के नाम रहा, इंदौर में हुए अनेक कार्यक्रम

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने के इच्छुक आवेदक 20 नवंबर तक केन्द्र पर पहुंचकर आवेदन कर सकते हैं।