शिवराज सिंह चौहान का कांग्रेस पर तंज, बोले – श्मशान घाट में तांत्रिक क्रियाएं करा रही कांग्रेस

Author Picture
By Rishabh NamdevPublished On: October 19, 2023

19 अक्टूबर 2023: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा है कि कांग्रेस कमलनाथ पर अविश्वास कर रही है और इसलिए तंत्रिक क्रियाएँ कर रही है। वह सवाल उठाते हैं कि क्या इससे प्रदेश की जनता को कोई भी फायदा होगा। चौहान ने बताया कि वे जनता को अपने कामों के माध्यम से जागरूक कर रहे हैं, जबकि कांग्रेस ने केवल जनता से लूट की है और योजनाओं को बंद किया है।

कांग्रेस के नियमों पर उठे सवाल

मुख्यमंत्री चौहान ने यह भी बताया कि कांग्रेस ने अन्नदाता बेटियों को दिन भर के आहार अनुदान योजना के पैसे बंद किए, और उन पैसों को आईएफए में लगाया। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने मध्यप्रदेश को बर्बाद किया है।

विकास की दिशा में काम किया गया

चौहान ने अपने संवाद में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश में विकास की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। उन्होंने यह भी जोड़ते हुए कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश को बीमारू बनाया, जहां बुनियादी सुविधाओं की कमी थी, लेकिन बीजेपी की सरकार ने प्रदेश में चमत्कार किया है।