अक्टूबर में भोपाल आएंगे PM मोदी, इस कार्यक्रम में होंगे शामिल, तैयारियां हुई तेज

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: August 19, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्टूबर में भोपाल मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट का उद्घाटन कर सकते हैं। लंबे इंतजार के बाद शहरवासियों को मेट्रो में सफर करने का अवसर मिलेगा। इस समय कारपोरेशन का मुख्य ध्यान एम्स से डीआरएम तक के स्टेशनों का काम पूरा करने पर है, जबकि बाकी कार्यों की समयसीमा सितंबर 2025 तय की गई है।

कमर्शियल रन शुरू होने में दो महीने से भी कम समय शेष है, लेकिन यहां टिकटिंग सिस्टम, यात्रियों के लिए सूचना प्रणाली, इंटीरियर और बाहरी सौंदर्यीकरण के कई काम अभी बाकी हैं। साथ ही, स्टेशनों को नजदीकी संस्थानों से जोड़ने का कार्य भी पूरा किया जाना बाकी है।

तुर्की कंपनी की जगह जल्द आएगा नया टेंडर

मेट्रो रेल कारपोरेशन ने ऑटोमेटिक टिकट फेयर सिस्टम के लिए तुर्की की कंपनी को दिया गया ठेका रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह कदम टेंडर की शर्तों के अनुसार उठाया जा रहा है, हालांकि अभी तक रद्द करने का पत्र जारी नहीं किया गया है। अधिकारियों के अनुसार, नए सिरे से टेंडरिंग की जाएगी और कमर्शियल रन के दौरान इंदौर की तरह मैन्युअल टिकटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा।

कमिश्नर ने लिया कार्यों का जायजा

कमर्शियल रन शुरू करने के लिए कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी की एनओसी अनिवार्य है, इसलिए सर्वे और मॉनिटरिंग का काम जारी है। सुरक्षा से जुड़े कार्यों को निर्धारित मानकों के अनुसार पूरा किया जा रहा है। सोमवार को मेट्रो रेल के एमडी चैतन्य एस. कृष्णा ने मेट्रो साइट का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों के साथ काम की प्रगति पर बैठक की।