हवाई यात्रियों के लिए बड़ी खबर, 2026 में इंदौर से बैंकॉक की सीधी फ्लाइट होगी शुरू

Author Picture
By Raj RathorePublished On: December 21, 2025
Indore to Bangkok Flight

इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से विदेश यात्रा करने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। लंबे समय से इंदौर से बैंकॉक के लिए सीधी उड़ान की मांग कर रहे यात्रियों का इंतजार खत्म होने वाला है। एविएशन सेक्टर के सूत्रों के अनुसार, इंदौर से बैंकॉक की सीधी फ्लाइट जनवरी 2026 के पहले सप्ताह तक शुरू होने की संभावना है।

पहले यह सेवा जनवरी 2025 से शुरू होनी थी, लेकिन एयरपोर्ट पर चल रहे निर्माण कार्यों और तकनीकी कारणों से इसमें देरी हुई है। फिलहाल एयरपोर्ट पर रात में उड़ानों के संचालन पर कुछ प्रतिबंध हैं, जिसके कारण नई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का शेड्यूल प्रभावित हुआ है। उम्मीद जताई जा रही है कि जैसे ही एयरपोर्ट 24 घंटे संचालन के लिए पूरी तरह तैयार हो जाएगा, बैंकॉक के लिए सीधी कनेक्टिविटी का रास्ता साफ हो जाएगा।

बैंकॉक और शारजाह पहली पसंद

एविएशन एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इंदौर के यात्रियों के बीच बैंकॉक और शारजाह सबसे पसंदीदा अंतरराष्ट्रीय डेस्टिनेशन बने हुए हैं। हाल ही में किए गए एक सर्वे में यह बात सामने आई है कि बड़ी संख्या में यात्री इंदौर से सीधे बैंकॉक जाना चाहते हैं। अभी यात्रियों को बैंकॉक जाने के लिए दिल्ली या मुंबई होकर जाना पड़ता है, जिससे उनका समय और पैसा दोनों अधिक खर्च होता है। इसी मांग को देखते हुए एयरलाइंस कंपनियां इस रूट पर सीधी सेवा शुरू करने की तैयारी कर रही हैं।

शारजाह फ्लाइट को मिल रहा शानदार रिस्पॉन्स

इंदौर से शारजाह के बीच संचालित होने वाली सीधी फ्लाइट को यात्रियों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। समय में बदलाव के बाद इस रूट पर बुकिंग में काफी इजाफा देखा गया है। फ्लाइट के दोपहर में गंतव्य पर पहुंचने से यात्रियों को होटल चेक-इन में आसानी होती है, जिससे उनका दिन खराब नहीं होता। आंकड़ों के मुताबिक, 176 सीटों वाली इस फ्लाइट में औसतन हर उड़ान में 135 से 150 सीटें भरी रहती हैं, जो इस रूट की सफलता को दर्शाता है।