25 दिसंबर को अमित शाह का मध्यप्रदेश दौरा, किसान सम्मेलन में होंगे शामिल, सीएम ने संभाली तैयारियों की कमान

Author Picture
By Raj RathorePublished On: December 21, 2025
Amit Shah MP Visit

Amit Shah : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आगामी 25 दिसंबर को मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। उनका यह दौरा विंध्य क्षेत्र के रीवा जिले में प्रस्तावित है, जहां वे एक बड़े किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस हाई-प्रोफाइल दौरे को लेकर प्रदेश सरकार और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। तैयारियां अंतिम चरण में हैं और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं।

प्रशासनिक अमला युद्ध स्तर पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटा है। इस कार्यक्रम की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खुद पल-पल की अपडेट ले रहे हैं। उन्होंने तैयारियों की निगरानी सीधे अपने हाथ में ले ली है।

सीएम ने की समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अमित शाह के दौरे के मद्देनजर रीवा जिला प्रशासन के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल, सुरक्षा व्यवस्था और जनसभा की तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया। सीएम ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि गृहमंत्री के आगमन से पहले सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर पूरी कर ली जाएं।

किसानों को साधने की कवायद

अमित शाह का यह दौरा राजनीतिक और सामाजिक दृष्टि से काफी अहम माना जा रहा है। रीवा में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन के जरिए भाजपा विंध्य क्षेत्र के किसानों को साधने का प्रयास करेगी। सम्मेलन में बड़ी संख्या में किसानों के जुटने की संभावना है, जिसे देखते हुए प्रशासन ने ट्रैफिक और पार्किंग के भी विशेष इंतजाम करने की योजना बनाई है।

प्रशासनिक अमला मुस्तैद

रीवा जिला प्रशासन और पुलिस विभाग गृहमंत्री की सुरक्षा को लेकर कोई कोताही नहीं बरतना चाहते। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा घेरा सख्त करने के साथ-साथ शहर के प्रमुख मार्गों पर भी निगरानी बढ़ाई जा रही है। स्थानीय भाजपा संगठन भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सक्रिय हो गया है और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी जा रही हैं।