प्रदेश भाजपा के जनक कुशाभाऊ ठाकरे के भतीजे की इंदौर में कोरोना से मौत, नहीं मिला इलाज

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: April 18, 2021

जनसंघ से राजनीति कर मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का उदय कर भाजपा की विजय पताका फहराने वाले भाजपा के पितृपुरुष कुशाभाऊ ठाकरे के परिजनों को आज इंदौर के एम टी एच अस्पताल में अच्छा उपचार नहीं मिल पाया, भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कुशाभाऊ ठाकरे के भतीजे 58 साल के शिरीष ठाकरे कोरोना संक्रमित थे,

प्रदेश में आज जो भी बड़े नेता सत्ता संभाल रहे है, उन्होंने राजनीति का आधार ही कुशाभाऊ ठाकरे से मिला है, प्रदेश की राजनीति के लिए आजीवन अविवाहित रहने वाले प्रदेश भाजपा के जनक के भतीजे को ही इलाज ना मिले तो दुसरे मरीजों का क्या हाल हो रहा होगा यह कहने की जरुरत नहीं होगी, शिरीष के 28 साल के बेटे की हालत भी ठीक नहीं बताई जा रही है वो भी कोरोना संक्रमण के कारण एमटीएच में ही भर्ती है

वन विभाग में अधिकारी शिरीष ठाकरे रेमडिसिवर इंजेक्शन लगवाने के लिये अस्पताल में तीन दिन पहले भर्ती हुए थे, अस्पताल में बेड मिला. ऑक्सीजन भी लगाई गई. लेकिन रेमडिसिवर इंजेक्शन नही मिला, उनके परिजन लगातार अस्पताल के डॉक्टरों से गुहार लगाते रहे लेकिन कोई सुनबाई नही हुई, जिसके कारण उनकी आज संक्रमण के कारण मौत हो गई, परिवार ने बताया की कुशाभाऊ ठाकरे के एक और भतीजे शैलेश ठाकरे की भी 5 दिन पहले कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है और यह बात सामने आ रही है की उनके इलाज में भी कोताही बरती गई थी.