मध्य प्रदेश चुनाव 2023: प्रदेश में नेताओं के ‘सियासी बाण’ जारी, कमलनाथ ने शिवराज और नरेंद्र सिंह तोमर पर साधा निशाना

Author Picture
By Rishabh NamdevPublished On: November 3, 2023

मध्य प्रदेश चुनाव 2023: मध्य प्रदेश में आगामी चुनावों के बीच, बीजेपी और कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर सियासी हमले बोल रहे हैं। विपक्षी पार्टी बीजेपी पर कई मुद्दों पर निशाना साध रही है, जबकि सत्ताधारी पक्ष भी कांग्रेस के बयानों का जवाब देने में जुट गया है।

वही अब इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और पार्टी चीफ कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर सियासी वार किया है। दरअसल कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज को कलाकार बताया है।

कमलनाथ का हमला: शिवराज को ‘कलाकार’ बताया
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ, कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने तंजा कसा है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता की आवश्यकताओं पर चर्चा होनी चाहिए, लेकिन भाजपा के नेताओं को फिल्मी बातें समझ में आ रही है।

नरेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ तंज
कमलनाथ ने भी केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पर तंज कसा है। इस दौरान कमलनाथ ने कहा कि वे फिल्मी पात्रों पर शोध कर रहे हैं। इसके साथ ही, वे सुझाव देते हैं कि भाजपा नेताओं को एक आपात बैठक बुलाना चाहिए ताकि यह तय हो सके कि कौन ‘गब्बर’ है और कौन ‘सांभा।’