ASI की मौत पर जीतू पटवारी ने सरकार को घेरा, कहा – प्रदेश बन गया तीन ‘C’ का राज्य, कर्ज, क्राइम और करप्शन

Deepak Meena
Published:
ASI की मौत पर जीतू पटवारी ने सरकार को घेरा, कहा - प्रदेश बन गया तीन ‘C’ का राज्य, कर्ज, क्राइम और करप्शन

इंदौर : लोकसभा चुनाव के बीच जीतू पटवारी कभी ज्यादा चर्चाओं में हैं। बता दें कि, पिछले 6 दिनों में उनपर 4 FIR हो चुकी है, लेकिन इसके बाद भी वे चुनाव को लेकर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। आज उन्होंने अपने आवास पर मीडिया से चर्चा में करते हुए सरकार पर जमकर आरोप लगाया।

पीसीसी चीफ ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से सवाल पूछा है कि एएसआई की जिस तरह से हत्या हुई, यह क्या बताता है? क्या यह कानून है? जबलपुर में लूट हो रही है, ग्वालियर में लूट हो रही है, उज्जैन में जहां से आप खुद आते हैं, वहां 19 बच्चों के साथ अनाचार हो गया।

उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री से कहता हूं कि बहनों के साथ बलात्कार हो रहे हैं तो वह मुझसे नाराज हो जाते हैं। कहते हैं कि जीतू पटवारी ओबीसी के मुख्यमंत्री पर हमला करता है, मैं भी ओबीसी का हूं। मुख्यमंत्री जी आपको बताना पड़ेगा की बहनों की अस्मत लगातार क्यों लूटी जा रही है? क्यों मध्यप्रदेश ने 30 साल के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।

जीतू पटवारी ने कहा है कि मध्य प्रदेश में तो रोज 17 बलात्कार होते हैं। यह एनसीआरबी के औसतन आंकड़े बताते हैं। तो यह कैसा प्रदेश बना है हमारा? जब मैं आवाज उठाता हूं तो मेरे ऊपर एफआईआर दर्ज कर देते हैं, यह महसूस करते हैं कि हम डर जाएंगे। मुख्यमंत्री जी, ये कांग्रेस का खून है डरता नहीं।