पाथ फाउंडेशन द्वारा आंगनवाड़ी के बच्चों को कराई गई जू की सैर

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: November 7, 2022

पाथ फाउंडेशन की फाउंडर डायरेक्टर साक्षी अग्रवाल के द्वारा सभी ऐडाप्ट, गोद लिए गए बच्चों को आज इंदौर जू की सैर कराई गई। वहां बच्चों से ड्राइंग भी कराई गई एवं बच्चों को नाश्ता वितरित भी किया गया। बच्चों की संख्या तकरीबन 200 के करीब थी।

पाथ फाउंडेशन द्वारा आंगनवाड़ी के बच्चों को कराई गई जू की सैर

खुशनुमा माहौल में बच्चे जानवरों को देखकर बहुत ही खुश थे। नगर निगम जू के संचालक  उत्तम यादव भी मौजूद थे। वहां के सभी कर्मचारी भी बच्चों के साथ सहयोगी थे। फाउंडर डायरेक्टर साक्षी अग्रवाल का कहना है कि नई सोच और नई दिशा देना उनका उद्देश्य है ।

Also Read – Indore : प्राइड ऑफ एमपी से मिलेगी प्रदेश को गति, आज ही करें रजिट्रेशन

पाथ फाउंडेशन द्वारा आंगनवाड़ी के बच्चों को कराई गई जू की सैर

इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास बुधौलिया, परियोजना अधिकार सुशील चक्रवर्ती, सतीश गंगराड़े, पर्यवेक्षक एवं संबंधित केंद्रों के कार्यकर्ता, सहायिका उपस्थित थे।