राष्ट्र को मजबूत और लोकतंत्र को कायम रखने के लिए वैश्य बंधुओं ने निभाया अपना कर्तव्य

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: May 13, 2024

इन्दौर । अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की इन्दौर ईकाई ने सोमवार को मतदान शुरू होते ही वैश्य बंधुओं के घरों में दस्तक देकर उन्हें अपने मताधिकारों का महत्व बताया और मतदान के लिए प्रेरित किया। महासम्मेलन के पदाधिकारियों ने जो वैश्य बंधु मतदान स्थल तक जाने में असमर्थ थे उन्हें भी अपने संसाधन जुटाकर मतदान स्थल तक पहुंचाया और मतदान में सहभागी बनाया।


प्रदेश चुनाव प्रभारी रोहित खण्डेलवाल ने बताया कि वैश्य महासम्मेलन ने अलग-अलग क्षेत्रों में अपने प्रतिनिधियों को नियुक्त किया था जिनका कार्य वैश्य बंधुओं और आम नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित करना था। सीता श्री रेसीडेंसी एयरपोर्ट रोड़, कालानी नगर, मल्हारगंज, मंगल मूर्ति नगर, अग्रवाल नगर, सिलिकॉन सिटी, शालीमार टाऊनशिप, गुमाश्ता नगर, जैन कालोनी, महालक्ष्मी नगर में अभियान चलाकर वैश्य बंधुओं से राष्ट्र को मजबूत व लोकतंत्र को कायम रखने के लिए मतदान करवाया गया। महासम्मेलन के इस अभियान से लगभग 1000 हजार से अधिक वैश्य बंधुओं ने अपने मताधिकार कर उपयोग कर लोकतंत्र के इस महायज्ञ में अपनी आहुति दी।