इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव व आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा शहर में निगम रिकॉर्ड अनुसार 629 जल स्त्रोत की सूची का संबंधित क्षेत्र के भवन अधिकारी व भवन निरीक्षक के माध्यम से मौका मुआयना व सर्वे कर, जल स्त्रोत पर किये गये निर्माण व अतिक्रमण को निगम द्वारा शहर हित व जनसुरक्षा व जनहित में हटाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे।
इसी क्रम में झोन क्रमाक 03 अंतर्गत राजकुमार ब्रिज से जेल रोड होते हुए, स्नेहलतागंज में प्रशांत गली में कुऐं पर स्लेब डालकर बनाई गई सडक का हटाते हुए, जनसुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए, उक्त कुऐं का भराव किया गया। झोन क्रमांक 02 अंतर्गत मल्हारगंज थाने के पीछे महंत कॉम्पलेक्स मेें कुए को कवर कर पार्किंग का निर्माण करने पर आज रिमूव्हल विभाग द्वारा उक्त पार्किंग स्थल को हटाकर कुऐं को अतिक्रमण से मुक्त किया गया। कार्यवाही के दौरान भवन अधिाकारी शांतिलाल यादव, विवेश जैन, भवन निरीक्षक विनोद मिश्रा, रिमूव्हल विभाग के अधिकारी व अन्य उपस्थित थे।
![मल्हारगंज थाने के पीछे व जेलरोड में स्थित कुएं -बावडी को किया अतिक्रमण से मुक्त 4](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2023/04/12_05_2022-bulldoser_encroachment_22706897.webp)
Also Read : सलमान ने कहा ओटीटी प्लेफार्म्स पर लगे सेंसरशिप, वल्गैरिटी हो बंद