U 20 इवेंट की सुबह से हुई शुरुआत, देशभर से आए मेहमानों ने राजवाड़ा, गोपाल मंदिर और शहर की स्वच्छता के बारे में जाना

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: May 18, 2023

U 20 Event : देश में अपनी स्वच्छता लेकर अपना लोहा मनवाने वाले इंदौर u 20 की बैठक की मेजबानी कर रहा है। इवेंट की शुरुआत सुबह से ही हो गई जिसमें देश भर के महापौर और अन्य अधिकारियों ने इंदौर के राजवाड़ा, गोपाल मंदिर के दर्शन कर यहां की संस्कृति और कल्चर को जाना। इसी के साथ स्वच्छता की सराहना की।

Read More : Breaking News : मोदी कैबिनेट में बड़ा बदलाव, किरेन रिजिजू की जगह मेघवाल होंगे कानून मंत्री

देशभर के कई बड़े आयोजनों की मेजबानी करने वाले इंदौर में इस बार U 20 की बैठक का आयोजन किया गया है जिसमें देशभर के महापौर और अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं इसी कड़ी में सुबह से देश के अन्य शहरों से आए महापौर और डेलीगेट्स ने शहर की संस्कृति को जाना है इसके तहत उन्होंने राजवाड़ा, शहर के गोपाल मंदिर के बारे में जाना इसी के साथ यहां की स्वच्छता के बारे में भी जानकारी हासिल की। इसी के साथ अतिथियों ने छत्री परिसर में पौधरोपण किया। इस भव्य आयोजन की शुरुआत ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में हो गई जहां देश भर के 30 शहरों से महापौर और अधिकारी हिस्सा लेने पहुंचे।