Indore News : 20-25 दिन की सख्ती के परिणाम जून में मिलेंगे- कलेक्टर सिंह

Shivani Rathore
Published:

इंदौर : जिला कलेक्टर मनीष सिंह ने आज शहर के कई कंटेनमेंट झोन का निरीक्षण करने के बाद कहा कि अधिकांश कंटेनमेंट झोन के लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ रही है। इसे देखते हुए कई जगह के कंटेनमेंट क्षेत्र जल्द ही हटने शुरू हो जाएंगे। जिन नए क्षेत्रों में पॉजिटिव रिपोर्ट ज्यादा आएंगी वहां नए कंटेनमेंट क्षेत्र बनाए जाएंगे।

जल्द ही शहर के अनलॉक किए जाने के सवाल पर कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि यह शासन लेवल की बात है हम स्पीडली पॉजिटिविटी रेट को नीचे ला रहे हैं। उन्होंने कहा कि 20- 25 दिनों से जो सख्ती चल रही है उसके रिजल्ट निरंतर मिल रहे हैं।

हम लोग अभी जो सख्ती कर रहे हैं उसका रिजल्ट जून में मिलेगा। क्या शहर को जून में अनलॉक किया जाएगा इस सवाल पर श्री सिंह ने कहा कि उस समय जो स्टेटस होगा उसके अनुसार शासन निर्णय लेगा।