Indore News : इंदौर की जेलों में कोरोना फैलने से मचा हड़कंप

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: March 30, 2021
Corona

इंदौर : शहर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर हड़कंप मचा कर रख दिया है। जी हाँ, आपको बता दे कि पिछले साल की तरह इस साल भी जिले की जेलों में कोरोना मरीजों का आंकड़ा चिंताजनक होता जा रहा है। जानकरी के मुताबिक केन्द्रीय जेल इंदौर के कल्याण अधिकारी अभिषेक कुमार दांगी, कम्पाउण्डर अजीत हेजु, कम्पाउंडर संदीप कुमार, राजेन्द्र बाथलिया मुख्य प्रहरी, महेंद्र कुमार प्रहरी, गोविंद भंवर प्रहरी , धर्मेन्द्र कटारे प्रहरी को कोरोना पॉजिटिव पाए गए है, जिसके बाद से प्रशासन सख्ते में आ गया है।

वहीं सहायक जेलर कुशवाह भी क्वारंटीन है। आपको बता दे कि एक कैदी की कोरोना से संदिग्ध मौत के बाद जेल अधीक्षक भांगरे ने कैदियों की कोरोना की जांच करानी बन्द करा दी है और गुपचुप तरीके से बीमार कैदियों का उपचार करा रहे है।

हैरानी की बात तो यह है कि पैरोल से 500 कैदियों के आने से जेल में सोशल दूरी नही हो पा रही वहीं बेरिक भी ठसा ठस भरी है। अब भी अगर कैदियों को पैरोल पर नही छोड़ा तो कही कोरोना बम केंद्रीय जेल में ना फूट जाए इस बात की चिंता जताई जा रही है।

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मूसाखेड़ी की सी आई जेल में आलोक वाजपेयी जेलर को और 2 बन्दियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जो एक बार फिर जिला प्रशासन में हड़कंप मचा सकती है।