4 जून को थैलीसीमिया एंड चाइल्ड वेलफेयर ग्रुप का अभ्युदय, उदय माहुरकर के मुख्य आतिथ्य में होगा आयोजन

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: May 31, 2023

इंदौर। थैलीसीमिया पीड़ित बच्चो के लिए विगत 28 वर्षो से सक्रिय संस्था थैलीसीमिया एंड चाइल्ड वेलफेयर ग्रुप की ओर से 4 जून,रविवार को पूर्वान्ह 11.30 बजे नाथ मंदिर स्थित होटल गुरुकृपा में अभ्युदय का आयोजन किया गया है। यह जानकारी देते हुए संस्था अध्यक्ष डा. रजनी भंडारी ने बताया कि कार्यक्रम अभ्युदय केंद्रीय सूचना आयुक्त उदय माहूरकर के मुख्य आतिथ्य में एवम प्रदेश के मंत्री तुलसीराम सिलावट के विशेष आतिथ्य में होगा।

अतिथि बतौर डॉ. सुमित शुक्ला और डॉ. प्रीति मालपानी भी उपस्थित रहेंगे। इस मौके पर श्री माहुरकर का सेव कल्चर सेव नेशन विषय पर विशेष संबोधन होगा।अतिथियों के करकमलों से पत्रिका खुशबू के 14 वे अंक का लोकार्पण और सम्मान समारोह होगा।साथ ही थैलीसीमिया पीड़ित बालको और माताओं के लिए हुई विभिन्न स्पर्धाओं के विजेताओं को पुरस्कृत करेगे।इसके अलावा मेरी बेटी मेरी जान प्रतियोगिता भी सम्पन होगी। कार्यक्रम आमंत्रित सदस्यो के लिए है।

डॉ. रजनी भंडारी
अध्यक्ष ,टी सी डबल्यू जी