निगम द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर संग्रहण हेतु कार्यवाही, फैक्ट्री की सील

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: April 14, 2021

 इंदौर : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि शहर में फैल रहे कोरोना संक्रमण के दौरान कोरोना संक्रमण के रोकथाम व बचाव के साथ ही कोरोना संक्रमितो मरीजो हेतु ऑक्सीजन सिलेंण्डर के व्यवस्था करने का भी निगम द्वारा कार्य किया जा रहा है, जिसके तहत शहर के विभिन्न कारखाना, फैक्टी, संस्थान व अन्य ऐसे स्थान जहां पर ऑक्सीजन सिलेंण्डर उपलब्ध है उन्हे कोरोना संक्रमित मरीजो के उपचार के दौरान उपयोग में लाये जाने हेतु सहयोग की अपील भी की गई। इस हेतु निगम द्वारा सिलेंडर संस्थानो से प्राप्त करने हेतु वाहन की भी व्यवस्था की गई है जो कि संबंधित संस्थानो से ऑक्सीजन सिलेण्डर प्राप्त कर उसे फिलिंग स्टेशन से भर कर संबंधितो तक पहुंचाने हेतु वाहन की व्यवस्था की गई है।निगम द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर संग्रहण हेतु कार्यवाही, फैक्ट्री की सीलआयुक्त सुश्री पाल द्वारा ऑक्सीजन सिलेंण्डर की उपलब्धता हेतु समस्त झोनल अधिकारियो के साथ ही भवन अधिकारियो को भी अपने-अपने झोन क्षेत्रांतर्गत स्थित कारखाना, फैक्टी, संस्थानो से ऑक्सीजन सिलेंण्डर उपलब्ध कराने के निर्देश के क्रम में निगम झोनल अधिकारी व भवन अधिकारी द्वारा कार्यवाही करते हुए, शुभम फर्नीचर पालदा इंदौर प्राइवेट लिमिटेड से 4 ऑक्सीजन सिलेण्डर प्राप्त किये गये, एशियन इंटरप्राइजेस से 1 ऑक्सीजन सिलेण्डर प्राप्त किया, निर्वाणा स्टील सांवेर रोड बी सेक्टर से 04 ऑक्सीजन सिलेंण्डर प्राप्त किये गये, जैन इंजीनियरिंग वक्र्स से 7 ऑक्सीजन सिलेण्डर प्राप्त किये गये, सांई मशीन टूल्स एमपीडी इंण्डस्टीज से 8 ऑक्सीजन सिलेण्डर प्राप्त किये गये। नसिया रोड, पोलोग्राउण्ड क्षेत्र से भी 5 ऑक्सीजन सिलेण्डर प्राप्त करने की कार्यवाही की गई।

इसके साथ ही सांवेर रोड सेक्टर बी स्थित जोहरा स्टील से 3 ऑक्सीजन सिलेण्डर, 23 बी सेक्टर बी सांवेर रोड स्थित सत्य मित्र ग्रुप्स के अतुल खंडेवाल द्वारा 7, क्रिश्चियन कॉलेज के सामने स्थित विभिन्न दुकानों से लगभग 25 ऑक्सीजन सिलेण्डर प्राप्त किये। इसी प्रकार से शहर के विभिन्न स्थानो से 100 से अधिक ऑक्सीजनसिलेण्डर प्राप्त करने की कार्यवाही निगम द्वारा की गई।निगम द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर संग्रहण हेतु कार्यवाही, फैक्ट्री की सीलआयुक्त सुश्री पाल द्वारा किये गये निर्देश के क्रम में झोन क्रमांक 8 के झोनल अधिकारी श्री अश्विन जनवदे द्वारा लसुडिया एसके कम्पाउण्ड में मेटल वेल्ड फर्म के मालिक अनिल पंवार से कोरोना संक्रमण के दौरान संक्रमितो के स्वास्थ्य उपचार में सहयोग करने हेतु ऑक्सीजन सिलेण्डर की आवश्यकता होने पर मांग की गई, इस पर मालिक अनिल पंवार द्वारा ऑक्सीजन सिलेण्डर देने स मना करने पर तहसीलदार श्री सुदीप मीणा व झोनल अधिकारी श्री अश्विन जनवदे के साथ मेटल वेल्ड फर्म के मालिक द्वारा अभद्र व्यवहार करने व सहयोग नही करने पर वरिष्ठो द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में झोनल अधिकारी श्री अश्विन जनवदे द्वारा झोन 8 में लसुडिया एसके कम्पाउण्ड स्ािित मेटल वेल्ड फर्म फैक्टी को सील करने की कार्यवाही की गई तथा फैक्टी में रखे आॅक्सीजन सिलेण्डर भी जप्त करने की कार्यवाही की गई।