इंदौर : देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में आयोजित की जा रही है फोटो प्रतियोगिता, 30 जुलाई तक जमा करानी होगी तस्वीरें

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: July 20, 2022

इंदौर : मध्य प्रदेश प्रकृति से समृद्धि है। सुंदर स्वास्थ्यकर, मौसम समृद्ध, जैव विविधता, दुर्लभ वन्य-जीवन, ऐतिहासिक स्थल और जनजाति मध्यप्रदेश को विरासत में मिली है। इसलिए मध्य प्रदेश के सभी फोटो दीवानों के लिए आरण्य द्वारा देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययन शाला में फोटो प्रतियोगिता का आयोजन 15 जुलाई से 30 जुलाई तक किया गया है।

Read More : मध्य प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव : चौरई में 18 साल बाद जीती भाजपा, कांग्रेस को मात दे रही बीजेपी

जहां प्रतिभागी द्वारा मध्य प्रदेश की खूबसूरत चीजों को कैद करके ई-मेल में aaranya.contest@gmail.com
30 जुलाई तक जमा करनी होगी। प्रतिभागियों को इन बातों का ध्यान रखना होगा की फोटो केवल मध्य प्रदेश से संबंधित होनी चाहिए। प्रतियोगिता का विषय संस्कृति विरासत, व्यंजन, ऐतिहासिक स्मारकों, प्रकृति और वन्य-जीव है। एक प्रतिभागी केवल 3 फोटो ही जमा कर सकता है। फोटोग्राफ जेपीजी/पीएनजी प्रारूप में प्रस्तुत किए जाने चाहिए।

Read More : मध्य प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव : देवास में भाजपा प्रत्याशी की 45884 वोटों से जीत, वहीं रतलाम में भी बीजेपी ने मारी बाजी

फोटो जमा करते समय फोटोग्राफर का पूरा नाम, मोबाइल नंबर, इंस्टाग्राम हैंडल, प्रस्तुत प्रविष्टियों से संबंधित कैप्शन होना आवश्यक है। सभी प्रतिभागियों में से 3 विजेताओं को ही चुना जाएगा और उन्हें स्कूल ऑफ जर्नलिज्म और आरण्य द्वारा संयुक्त रूप प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे।विजेता प्रतिभागियों के लिए पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययन शाला द्वारा प्रथम पुरस्कार 30,000, दूसरा पुरस्कार 20,000, तीसरा पुरस्कार 10,000 रखा गया है। इस फ़ोटो प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के फोटोग्राफर भाग ले सकते हैं।