आजकल इंस्टाग्राम के यूजर बहुत ज्यादा हो गए हैं इसलिए फॉलोअर जल्दी बढ़ जाते हैं, लेकिन अब पहले के मुकाबले क्वालिटी ऑफ कंटेंट में कॉम्पिटीशन भी ज्यादा बढ़ गया है – Vinay Shrama Indori Paltan Insta

Suruchi
Published:

इंदौर। पहले के मुकाबले इंस्टाग्राम पेज पर कॉम्पिटीशन काफी ज्यादा बढ़ गया है। वही आज के दौर में इंस्टा पेज क्रिएटर के लिए सबसे बड़ी चुनौती कंटेंट की तलाश और उसे सही वे में प्रेजेंट करना होता है। पहले के मुकाबले इंस्टाग्राम के यूजर और फॉलोअर बड़े हैं लेकिन इसका दूसरा रूप यह भी है कि कॉम्पिटीशन भी बहुत ज्यादा बढ़ गया है। क्रिएटर के लिए सही कंटेंट का चुनाव, लोकेशन, बैकग्राउंड म्यूजिक, एडिटिंग, टाइमिंग, हेच टैग बहुत ज्यादा इंपॉर्टेंट हो गई है। कई बार ऐसा भी होता है कि लोकेशन अच्छी होती है लेकिन कंटेंट अच्छा क्रिएट नहीं होने के कारण वह पोस्ट इतनी ज्यादा रिच नहीं कर पाती इसलिए हमेशा कंटेंट को बेहतर बनाने पर ध्यान दिया जाना चाहिए। यह बात इंदौरी पलटन पेज के माध्यम से सुर्खियां बटोरने वाले पेज के ओनर विनय शर्मा ने अपने साक्षात्कार के दौरान कही। वर्तमान में वह शहर की खूबियों को देश दुनियां के सामने आपने पेज के माध्यम से ला रहे है। प्रजेंट में उनके पेज पर 1 लाख 10 हज़ार से ज्यादा फॉलोअर है।

आजकल इंस्टाग्राम के यूजर बहुत ज्यादा हो गए हैं इसलिए फॉलोअर जल्दी बढ़ जाते हैं, लेकिन अब पहले के मुकाबले क्वालिटी ऑफ कंटेंट में कॉम्पिटीशन भी ज्यादा बढ़ गया है - Vinay Shrama Indori Paltan Insta

सवाल. अभी वर्तमान में आपके इंस्टाग्राम पेज पर कितने फॉलोअर हैं

जवाब. मैंने अपने पेज इंदौरी पलटन की शुरुआत 2018 में की थी तब शुरुआत में बहुत धीरे-धीरे पेज पर फॉलोअर शुरू हुए कई बार तो मन हताश होता था कि किस तरह से पेज पर फॉलोअर और बढ़ेंगे पर धीरे-धीरे अपनी लगन और मेहनत के बूते सब चलता गया और आज इस मुकाम पर खड़े हैं। अगर बात वर्तमान में इंदौरी पलटन पेज पर फॉलोअर की करी जाए तो 1 लाख 12 हज़ार है। और यह पहले के मुकाबले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। यह सब इंदौर के लोगों की मोहब्बत और उनके प्यार की बदौलत संभव हो पाया है।

Read More : राजस्थान में एयरफोर्स का मिग-21 विमान क्रैश होकर घर पर गिरा, 4 की मौके पर ही मौत, 2 घायल

सवाल. इंदौरी पलटन पेज की शुरुआत किस तरह हुई इसके पीछे क्या कहानी थी

जवाब. मुझे स्कूल टाइम से ही वीडियो बनाकर उन्हें अपलोड करने का शौक था फिर मैंने सोचा कि इंदौर में दिखाने लायक कितनी चीजें हैं कितना प्यारा हमारा इंदौर है क्यों ना इसे वीडियो और फोटोस के माध्यम से लोगों के बीच लाया जाए। यहां का कल्चर, अपनापन, खानपान, प्राकृतिक विरासतकालीन धरोहर, स्वच्छता कितना कुछ इंदौर अपने आप में समाए हुए हैं इस धरोहर को लोगों के बीच लाने के इसी लक्ष्य के साथ इंदौरी पलटन पेज की शुरुआत 2018 में की थी।और आज लोगों के बीच इंदौर की खासियत को लाने का प्रयास कर रहे हैं।

सवाल. लाइफ में पेज को ही कंटिन्यू करना है या फिर किसी और फील्ड में करियर बनाना है

जवाब. मैंने अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद पीएससी की तैयारी शुरू कर दी है साथ अपने पेज के लिए भी समय निकालता हूं। मैं लाइफ में नौकरी के साथ अपने पेज को भी हमेशा कंटिन्यू रखूंगा क्योंकि यह मेरा पैशन है। अभी कोचिंग क्लासेस और स्टडी के अलावा भी मैं अपने पेज के लिए रोजाना 3 से 4 घंटे का समय निकालता हूं और खुद से जाकर वीडियो बनाकर उन्हें एडिट कर अपने पेज पर अपलोड करता हूं। चाहे कितना भी व्यस्त में रहूं या फिर पढ़ाई का कितना भी ज्यादा प्रेसर मुझ पर हो, इसके बावजूद मैं हमेशा अपने पेज के लिए क्वालिटी ऑफ़ टाइम निकालने का प्रयास करता हूं ताकि मेरे फॉलोअर्स को अच्छा कंटेंट दे सकूं और आगे चलकर भी मैं अपने पेज को कंटिन्यू रखूंगा।

सवाल. आपके घरवालों, दोस्त या रिश्तेदार को आपके पेज के बारे में कैसे पता चला

जवाब. 2018 में स्कूल टाइम पर जब मैने इसकी शुरुआत की थी तो 10 हज़ार फॉलोअर तक किसी को नहीं बताया था क्योंकि मेरा मानना है कि कुछ कहने से बेहतर है कुछ करके दिखाना इसलिए किसी को नहीं बताया। जब अच्छे फॉलोअर आने लगे तब जाकर घरवालों और दोस्तों को बताया कि यह मेरा पेज है। ऐसे कई दोस्त और रिश्तेदार थे जो पहले से पेज को फॉलो कर रहे थे जब उन्हें बताया तो वह शॉक्ड रह गए और उन्होंने कहा कि आप बहुत अच्छा काम कर रहे हैं आपके वीडियो हमें बहुत पसंद आते हैं इस पर काम करते रहना। अभी भी कई बार ऐसे पुराने दोस्त मिल जाते हैं जिन्हें बताता हूं कि यह मेरा पेज है तो वह बताते हैं इसे तो हम काफी समय से फॉलो कर रहे हैं तो दिल को बहुत ज्यादा खुशी मिलती है। मेरे घर वालों ने कभी मुझे किसी चीज के लिए नहीं रोका वह हमेशा मेरे साथ खड़े रहते हैं और कहते हैं कि जो भी करें सच्चे मन से करें।

Read More : प्रदेश में मोचा तूफान दिखाएगा असर, अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

सवाल. रोजाना पेज को लेकर क्या प्लानिंग रहती है किस तरह का कंटेंट प्लान करते है

जवाब. सुबह उठकर सबसे पहले प्लानिंग तो यह होती है कि हमें इंदौर की खासियत को रिप्रेजेंट करना है। जिसमें इंदौर की रियासतकालीन धरोहर, प्राकृतिक धरोहर, धार्मिक स्थल, खानपान, इंदौर का इंफ्रास्ट्रक्चर,डेवलपमेंट, कल्चर, न्यूज़ अपडेट, प्रशासन की जनता से अपील, ट्राफिक अभियान, कलाकार को प्रमोट करना और अन्य चीजें हमारे कंटेंट में पहले स्थान पर होती है। इसी के साथ वीडियो और फोटो के माध्यम से किसी बेसहारा असहाय की मदद करना भी हमारा कार्य रहता है। शुरुआत से लेकर अब तक पेज पर 4 हजार से ज्यादा वीडियो अपलोड की जा चुकी है जिसमें ऐसी कई वीडियो है जिन पर मिलियन में लाइक्स और व्यूज आए हैं।

सवाल. इंस्टाग्राम पर वीडियो की टाइमिंग कितनी महत्त्वपूर्ण है

जवाब. इंस्टाग्राम पर टाइमिंग बहुत ज्यादा जरूरी है क्योंकि अगर सही टाइम पर वीडियो अपलोड नहीं की जाए तो आपके कंटेंट पर ट्रैफिक कम आता है अगर हम अपने टाइम मैनेजमेंट की बात करें तो रोजाना हम तीन से चार वीडियो अपलोड करते हैं जिनमें सुबह 9 बजे तक पहली वीडियो वहीं दूसरी वीडियो दोपहर 2 बजे इसी के साथ तीसरी वीडियो शाम 7 बजे से 9 बजे तक अपलोड करते हैं। मेरा मानना है कि यह एक ऐसा समय होता है जब नौकरी पेशा, दुकान और अन्य व्यवसाय से आदमी दिन भर की थकान के बाद या सुबह इंस्टाग्राम को चलाता है तो उनके सामने उस वक्त यह वीडियो आ जाती है जो उन्हें शहर से कनेक्ट करती हैं।

सवाल. इंस्टाग्राम पेज क्रिएटर को किन बातों का ध्यान रखना होता है, इंदौर में किस तरह का कंटेंट चलता है।

जवाब. इंस्टाग्राम को लेकर हैच टैग, ट्रेंडिंग सोंग और अन्य चीजों पर भी बहुत ज्यादा अपडेट रहना होता है कई बार सुबह ट्रेंडिंग में चल रहे हैं हैच टैग, ट्रेंडिंग सोंग शाम होते होते डाउन हो जाते हैं इस बात का भी खास ध्यान रखना होता है। वहीं आज के दौर में लोग क्वालिटी पर ज्यादा फोकस करते हैं। वहीं कई लोगों में यह भ्रांति है कि नाइट में बनाई गई वीडियो पर डे के मुकाबले ज्यादा व्यू और लाइक आते हैं लेकिन ऐसा नहीं है यह पूरा खेल कंटेंट के ऊपर निर्भर रहता है।

नए क्रिएटर के लिए यह बेहद जरूरी है कि वह लोगों के टेस्ट को समझें इंदौर में लोगों को किस तरह का कंटेंट चाहिए इस पर काम करना चाहिए अगर बात इंदौर के इंस्टाग्राम के टेस्ट को लेकर की जाए तो यहां के लोग स्वच्छता को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं स्वच्छता का तमगा जो हमारे पास है वह देश में किसी के पास नहीं है इसलिए इंदौर के क्रिएटर के सिवा कोई भी स्वच्छता को लेकर अच्छी वीडियो नहीं बना सकता।इसी के साथ खानपान धार्मिक स्थल जैसी वीडियो को ज्यादा लाइक और पसंद करते हैं इसी के साथ क्लेरिटी और रियालिटी सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। कई बार क्रिएटर द्वारा जल्दबाजी में फॉलोअर बढ़ाने के लिए महिलाओं और अन्य चीजों को लेकर मीम बना दिया जाते हैं हमें किसी का मजाक या झूठ नहीं दिखाना है।