प्रदेश में मोचा तूफान दिखाएगा असर, अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

MP Weather: मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज कुछ इस प्रकार हैं कि कभी तेज धूप तो पल में तेज बारिश, तो कभी आंधी तूफ़ान के साथ तेज बारिश का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश में एक बार फिर पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया हैं कि अगले 24 घंटों में प्रदेश के 10 जिलों में होगी तेज वर्षा। वहीं विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटो के अंदर प्रदेश के पृथक पृथक भागों में बदरा बरस सकते हैं। वहीं इसी के साथ मौसम विभाग ने मोचा तूफान को लेकर भी पूर्वानुमान जाहिर किया है। ऐसा भी बताया जा रहा हैं की आने वाली10 मई से लेकर 15 मई तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में आंधी-तूफ़ान के साथ जोरदार बारिश होगी।

इन राज्यों में दिखेगा Cyclone Mocha का असर, जानें कहां-कहां बारिश के साथ आएगा  तूफान.. - cyclone Mocha

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बंगाल की खाड़ी से उठने वाला साइक्लोन चक्र तूफान ‘मोचा’ का प्रभाव मध्यप्रदेश पर भी पड़ेगा। प्रदेश के कुछ भागों में 40Km प्रतिघंटे की गति से आंधी चलेगी, तो वहीं मामूली बारिश भी हो सकती है। ऐसे में गर्मी के तेवर फिर ठंडे पड़ सकते हैं। हालांकि, रविवार को गर्मी के तेवर थोड़े तीखे तीखे नजर आएं। मंडला और सिवनी में मामूली बरसात हुई, जबकि रतलाम-नरसिंहपुर में तापमान 41 डिग्री के पार पहुंच गया। इंदौर में मई में पहली बार तापमान 41.9 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि ग्वालियर में 40 डिग्री के पार रहा। भोपाल और जबलपुर में टेंपरेचर 38 डिग्री से अधिक रहा।

Also Read – Navpancham Rajyog: 30 वर्षों बनने जा रहा बेहद ही शुभ नवपंचम राजयोग, इन राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, हो जाएंगे मालामाल

मौसम एक्सपर्ट्स का कहना है कि ‘मोचा’ के कारण तेज बारिश या ओलावृष्टि नहीं होगी। वहीं IMD ने आंधी और छिटपुट बूंदाबांदी होने का अनुमान जाहिर किया है। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि सोमवार को इंदौर-नर्मदापुरम संभाग के साथ सीहोर, उज्जैन, शाजापुर, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, कटनी और जबलपुर में आदि तूफ़ान के साथ बौछारें गिर सकती हैं। बाकी स्थानों पर 3 से 5 डिग्री तक दिन का टेंपरेचर बढ़ जाएगा।

Bihar Weather : Heavy rain and lightning warning in all districts for next  48 hours IMD issued Orange alert in 10 district - मौसम अपडेट : बिहार में 48  घंटे तक भारी

मौसम विभाग के मुताबिक, ‘मोचा’ का प्रभाव अगले दो-तीन दिन में अधिक हो सकता है। इससे देश के पूर्वी भागों के साथ मध्यप्रदेश और अन्य राज्यों में भी प्रभाव पड़ेगा। हालांकि, मध्यप्रदेश में तेज बारिश होने का भी अंदेशा जताया गया हैं, क्योंकि साइक्लोन का असर कम रहेगा। बादल और हल्की बूंदाबांदी जरूर हो सकती है।

15 मई के बाद ही हीट वेव

प्रदेश में 15 मई के बाद ही हीट वेव चल सकती है। साफतौर पर छतरपुर, भिंड, मुरैना, नौगांव, खजुराहो, पन्ना आदि स्थानों पर गर्मी का असर तेज रहेगा। ग्वालियर संभाग में गर्मी तेवर दिखाएगी। इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर में प्रभाव थोड़ा कम रहेगा।

MP के मंडला-सिवनी में बारिश, भोपाल में छाए बादल

MP Weather : बदले मौसम के मिजाज, जल्द एक्टिव होगा नया सिस्टम, आज 12 जिलों  में गरज चमक के साथ बारिश-आंधी, जानें शहरों का हाल-IMD पूर्वानुमान - MP  Breaking News

आपको यहां बता दें कि इससे पहले रविवार को भी प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला सा नजर आया। मंडला और सिवनी में बरसात हुई। वहीं, भोपाल में दोपहर के बाद आसमान में काले गहन मेघ छा गए। इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन में भी मौसम ऐसा ही रहा। कई शहरों में गर्मी का प्रभाव दुगुना बढ़ा रहे है। इंदौर में मई में पहली बार टेंपरेचर 41.9 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि ग्वालियर में 40 डिग्री के पार रहा। भोपाल और जबलपुर में टेंपरेचर 38 डिग्री से ज्यादा रहा। रतलाम और नरसिंहपुर में पारा 41 डिग्री और नरसिंहपुर में 40 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश के 17 शहरों में टेंपरेचर 38 डिग्री से अधिक रहा।