Indore News : भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा नमो प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आज से शुरू

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: October 6, 2021

इंदौर (Indore News) : भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे एवं युवा मोर्चा अध्यक्ष मनस्वी पाटीदार ने बताया कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रजी मोदी के 71वें जन्मदिवस के अवसर पर सेवा और समर्पण अभियान के अंतर्गत आज भारतीय जनता युवा मोर्चा इंदौर द्वारा नमो प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आज से प्रारंभ की गई।

आपने बताया कि यह प्रतियोगिता 5 से 7 अक्टूबर तक आयोजित की जायेगी। प्रतियोगिता में 71 स्कूल व कॉलेज के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। 7 अक्टूबर तक प्रतियोगिता में कक्षा 9वी से 12वी व कॉलेज के 7100 से अधिक छात्र-छात्राएं सम्मिलित होने का लक्ष्य बनाया हे। प्रतियोगिता में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी के जीवन एवं मोदी सरकार द्वारा किये गये जनहितेषी कार्यो एवं देश के लिये किये गए विकास पर पर आधारित प्रश्न पूछे गये, जिसमे विजेता छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया एवं सभी प्रतिभागियों को नमो क्विज का सर्टिफिकेट दिया गया।

आज की प्रतियोगिता में 25 स्कूल-कॉलेज में प्रतियोगिता की गई जिसमें छात्र-छात्रों को पुरस्कार व सर्टिफिकेट वितरण में प्रमुख रूप से मनस्वी पाटीदार, रोहित चौधरी, विवके शर्मा, मयुरेश पिंगले, मनीष केसवानी, निक्की राय, मुकेश पंवार, नितेश चौहान, महेन्द्र शुक्ला, आशीष हार्डिया सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।