Indore News : राधास्वामी परिसर में बने कोविड केयर सेंटर का सांसद लालवानी ने किया निरीक्षण

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: April 15, 2021

इंदौर : कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति को देखते हुए इंदौर प्रशासन द्वारा संभावित 2000 बेड्स का एक अस्थायी अस्पताल इंदौर के राधा स्वामी सत्संग डेरे पर बनाया जा रहा है जिसमे माइल्ड सिम्टम्स वाले मरीज़ों को रखा जाएगा ताकि अस्पतालों में सिर्फ गंभीर केसेस का इलाज किया जा सके।

सांसद श्री शंकर लालवानी ने आज दिनांक 15 अप्रैल को राधास्वामी डेरे पर पहुँच पर वहाँ चल रही व्यवस्थायो का निरीक्षण कर वहाँ उपस्थित व्यवस्था अधिकारियों से चर्चा करी और व्यवस्थायो से संतुष्ट होकर उन्होंने जानकारी दी कि इस व्यवस्था से शहर के अस्पतालों के लोड कम होगा और बेहतर तरीके से कोरोना का प्राथमिक उपचार किया जा सकेगा।

संभावित इसी हफ्ते में यह प्रारंभ हो जायेगा जिसमे शुरुवात में 500 बेड्स का इंतज़ाम यहाँ किया जा रहा है और जरूरत पड़ने पर इसकी कैपेसिटी को बढ़ा कर 2000 बेड्स तक का किया जा सकता है। प्रशासन द्वारा इन प्रयासों से अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिलने की उम्मीद है।