उपभोक्ता संतुष्टि, आपूर्ति सुधार, ट्रांसफार्मर फेल रेट घटाने के लिए गंभीरता से करे प्रयास : तोमर

इंदौर। बिजली उपभोक्ताओं की संतुष्टि सरकार, ऊर्जा विभाग एवं बिजली कंपनी तीनों के लिए बहुत आवश्यक है। उपभोक्ता संतुष्टि, आपूर्ति में सतत सुधार और ट्रांसफार्मर के फेल रेट घटाने के लिए सभी कर्मचारी, अधिकारी सघनतम प्रयास करे और लक्ष्य के अनुरूप परिणाम दे।

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने ये निर्देश दिए। वे शुक्रवार को इंदौर सहित 15 जिलों के बिजली अधिकारियों की मिटिंग में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गैर कृषि वर्ग के प्रत्येक उपभोक्ता से बकाया राशि नियमित रूप से प्रति माह वसूली जाना चाहिए, इससे हमें सतत राशि प्राप्त होती है, साथ ही उपभोक्ता पर बकाया राशि बढ़ती नहीं है।

Also Read – Indore : क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में 3 मोबाइल चोर, एक अपराधी पर पहले से दर्ज है कई मामले

उन्होंने कहा कि डीबीटी मामले में बुरहानपुर, इंदौर ग्रामीण आदि ने अच्छा कार्य किया है, अन्य जिले भी इसी तरह कार्य करे। 50 हजार किसानों के आधार नंबर बिजली खाते में जोड़ना शेष है, यह कार्य भी दिसंबर तक अनिवार्य रूप से किया जाए। उन्होंने कहा कि शहरों से लगे जिन किसानों को 24 घंटे बिजली दी जा रही है, वहां शासन के अनुसार मीटर्ड बिलिंग हो।

तोमर ने किसानों का वास्तविक लोड बिजली खाते में दर्ज करने और ज्यादा हार्स पावर की मोटर पाए जाने पर तत्काल लोड़ बढ़ाने को कहा। प्रबंध निदेशक तोमर ने कहा कि हमारे लिए घरेलू, गैर घरेलू, औद्योगिक, कृषि सभी श्रेणी के उपभोक्ता महत्वपूर्ण है, सभी उपभोक्ताओं की संतुष्टि के लिए सेवाओं में गुणवत्ता, समय पालन का ध्यान रखा जाए। इस अवसर पर मुख्य अभियंता पुनीत दुबे, एसएल करवाड़िया, बीएल चौहान, कैलाश शिवा, शहर अधीक्षण यंत्री मनोज शर्मा, ग्रामीण अधीक्षण यंत्री डीएन शर्मा आदि ने भी विचार रखे।