24 जुलाई को होगा लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट संस्थापन समारोह, महापौर पुष्यमित्र भार्गव होंगे शामिल

Author Picture
By Diksha BhanupriyPublished On: July 22, 2022

लायन्स क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 जी 1 का डिस्ट्रिक्ट का संस्थापन समारोह एवं प्रथम कैबिनेट मीटिंग रविवार, दिनांक 24 जुलाई 2022 को रवींद्र नाट्य गृह में आयोजित की गई है.

डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लॉयन डॉ साधना सोडानी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में लायन डॉ वी के लाडिया को इंटरनेशनल डायरेक्टर संस्थापन अधिकारी एवं मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है.

Must Read- प्रदेश में सबसे बड़ी जीत इंदौर की और सबसे छोटी जीत बुरहानपुर की

कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह दोपहर 11 से 12 बजे के बीच रखा गया है. कार्यक्रम में इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गवजी विशेष अतिथि के रूप मे शामिल होंगे.

कार्यक्रम से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए लॉयन दिनेश रणधर डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट, लॉयन्स इमेज बिल्डिंग से 9893041499 पर और लॉयन आनंद जेसवानी इंदौर को ऑर्डनेटर से 9302124884 पर संपर्क किया जा सकता है.