Indore : कांग्रेस की योजना से महिलाओं को होगा दोहरा लाभ – सत्यनारायण पटेल

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: May 18, 2023

Satyanarayan Patel : मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा शुरू की गई नारी सम्मान योजना का लाभ महिलाओं को दिलाने के लिए विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 में कांग्रेस ने कैनोपी लगाई । इस मौके पर पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल ने कहा कि कांग्रेस की इस योजना से महिलाओं को दोहरा लाभ होगा । वैसे तो प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के नेतृत्व में इस योजना को लांच कर दिया गया है । पूरे प्रदेश में इस योजना का लाभ महिलाओं को दिलाने के लिए शुरू किए गए कार्यों में लीक से हटकर पहल पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल के द्वारा की गई है । उन्होंने विधानसभा क्षेत्र 5 में इस योजना का लाभ महिलाओं तक पहुंचाने के लिए कैनोपी लगवाई गई ।

Read More : मक्सी-उज्जैन रोड पर बड़ा सड़क हादसा, बस और ट्राले की टक्कर में 3 लोगों की मौत, 15 घायल

पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 में नारी सम्मान योजना के फॉर्म भरवाए । इस योजना के फार्म पटेल के द्वारा मालवा मिल चौराहे पर केनोपी लगाकर भरवाएं गए। पटेल ने बताया कि कांग्रेस की सरकार आने पर फार्म भरने वाली महिलाओं को 150रुपए प्रतिमाह नगद व एलपीजी घरेलू गैस सिलेंडर ₹500 में दिया जाएगा। इस योजना से महिलाओं को दोहरा लाभ होगा एक तरफ जहां उन्हें हाथ खर्च के लिए पैसे मिलेंगे तो दूसरी तरफ महंगाई से राहत भी मिलेगी । आने वाले समय में विधानसभा पांच के समस्त 18 वार्डों में केनोपी लगाकर व घर-घर जाकर योजना के फार्म भरवाए जाएंगे ।